ससुर ने बहु की हत्या के बाद खुद की खुदकुशी! तोलिया के फंदे से नीम के पेड़ पर लटका मिला शव
हरपालपुर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरसेड़ हार के मडोरी रोड़ पर एक खेत पर नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटकने की जानकारी खेत पर काम कर रहे किसानों व ग्रामीणों को लगी तो इसकी जानकारी हरपालपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुँचे थाना हरपालपुर टीआई पुष्पक शर्मा ने ग्रामीणों व आसपास के गांवों में लोगों से शव की शिनाख्त की जानकारी जुटाई और कुछ समय बाद शव की जानकारी एमपी की सीमा से लगी यूपी सीमा के जिला महोबा के अंतर्गत थाना महोबकंठ क्षेत्र के ग्राम चौका निवासी गोपाल कुशवाहा के रूप में हुई।
ये है पूरा मामला
एमपी यूपी सीमा से सटे ग्राम चौका में शनिवार की सुबह ससुर ने पुत्र के साथ मिलकर अपनी बहु की हत्या कर दी मृतक माया देवी की शादी 2014 में चौका निवासी गोपाल के पुत्र रवि के साथ हुई थी । मृतिका के पिता ने ससुराल पक्ष पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया है कि पति ससुर काम को लेकर मेरी बेटी को परेशान करता रहता था। जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 6:30 माया देवी खाना बना रही थी तो पति रवि और ससुर गोपाल ने मारपीट कर हत्या कर दी जबकि मृतका के पति रवि द्वारा बताया गया कि सुबह-सुबह वक्त था और में सो रहा था तभी उसकी 7 वर्ष की पुत्री रोशनी आई और बोली कि पापा मम्मी को कुछ हो गया है तो वह तुरंत कमरे से बाहर निकाला तो माया देवी खून से लटपट पड़ी हुई थी मृतका के तीन बच्चे रोशनी रोशन और कृष्णा ने घटना की सूचना थाना महोबकंठ थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा को दी पुलिस ने ससुर गोपाल कुशवाहा,पति रवि कुशवाहा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 174/24 धारा 103,(1)बीएस के तहत मामला दर्ज कर मृतका के पति रवि कुशवाहा को हिरासत में ले लिया तो उधर ससुर गोपाल कुशवाहा मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया और पुलिस के डर से यहाँ वहाँ छुपता व भागता रहा और उसने डर के कारण गांव से पास लगी एमपी की सीमा में आकर यह आत्महत्या का कदम उठा लिया।
ससुर ने बहू की हत्या कर उठाया आत्महत्या का कदम*
ससुर ने अपनी बहू की हत्या करने के बाद खुद भी पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली थाना हरपालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मौके पर यूपी एमपी की पुलिस जांच में जुटी हुई है