खास खबरडेली न्यूज़

पर्युषण पर्व  पर जैन मंदिरो में चल रहे सांस्कृतिक आयोजन 

छतरपुर में पर्युषण पर्व के दिनों में जैन समाज द्वारा शाम को भगवान की आरती और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है | इन कार्यक्रमों में बच्चे महिलाए युवतिया सभी बढ़चढ़ कर भाग ले रही है।

इन्ही आयोजनों के बीच चेतगिरि कॉलोनी के दिगम्बर 108 नेमिनाथ मंदिर में भी बच्चो द्वारा आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के समाधी के क्षणों को अपने अभिनय द्वारा दर्शाया गया, जिसे देख कर दर्शक भाव विभोर हो गए ,गौरतलब है कि  आचार्य जी की समाधी इसी वर्ष 18 फरबरी को डोंगरगढ़ में हो गई थी , जिसके बाद न सिर्फ जैनो में बल्कि पूरे भारत वर्ष में शोक की लहर दौड़ गई थी , आचार्य श्री जी के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यो और उनके उद्देश्यों को भी बच्चो ने तख्ती द्वारा हाथो में लेकर प्रदर्शन किया, जिनमे इंडिया नहीं भारत बोलो, त्याग तपस्या , पूर्णायु , प्रतिभा स्थली, गौशाला और हथकरघा उद्योग का उल्लेख था।  इस आयोजन को श्री मति खुसबू जैन और श्री मति आकांक्षा जैन द्वारा बच्चो को सिखाया गया था, भाग लेने बाले बच्चो में आराध्या , पीहू , मिष्टी, सुवी, द्रशी , अरिका , साहित्य, सक्षम, अथर्व शामिल रहे।  

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!