बड़ामलहरा की कांग्रेसी विधायक रामसिया भारती के भाई पर लगे मारपीट के आरोप

छतरपुर। बड़ामलहरा की कांग्रेसी विधायक रामसिया भारती के कथित भाई तुलसी लोधी सहित उसके एक साथी पर एक बार फिर मारपीट के आरोप लगे हैं। मामला बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के बाजना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम छायन का है, जहां के एक व्यक्ति ने विधायक के भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते रोज दोपहर के वक्त दुकान पर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के कथित भाई सहित दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले भी विधायक के भाई पर इसी तरह के आरोप लगे थे।ग्राम छायन निवासी गोविन्द पुत्र चिटू सेन उम्र 36 वर्ष ने बताया कि वह गांव के बस स्टैंड पर हेयर सैलून संचालित करता है। रविवार की दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी दुकान पर था तभी खुद को बड़ामलहरा विधायक राम सिया भारती का भाई कहने वाला तुलसी लोधी अपने साथी चाली यादव के साथ आया और गाली-गलौज करने लगा। जब गोविन्द ने उनका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसके मारपीट कर दी। बाद में गोविन्द के भाई महेन्द्र और भूपेन्द्र ने उसे बचाया। मारपीट में गोविन्द के हाथ की अंगुलियों, पीठ और सिर में चोट आई है। गोविन्द के मुताबिक तुलसी लोधी ने उसे जाने से पहले जान से मारने की धमकी भी दी। एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि पीडि़त गोविन्द सेन निवासी छायान की शिकायत पर बाजना थाना में तुलसी लोधी और चाली यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115 (2), 351 (2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।