विधायक के सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट: पिता-पुत्र सहित तीन पर मामला दर्ज; रामसिया भारती ने एसपी से की मुलाकात
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात को कांग्रेस विधायक रामसिया भारती के सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद आज शाम 5 बजे पीएसओ की शिकायत पर थाना बड़ामलहरा पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामले को लेकर बड़ामलहरा विधायक रामसिया भारती ने छतरपुर एसपी अगम जैन से घटना की शिकायत की।
जानकारी अनुसार क्षेत्रीय कॉंग्रेसी विधायिका रामसिया भारती अपने सुरक्षा गार्ड व कुछ सहयोगियों के साथ रात तकरीबन 10:30 पर आकर संपूर्ण घटनाक्रम सुनाती हैं। उन्होंने बताया जब वह रात लगभग 10 बजे अपने ओमनगर स्थित आवास पर लोगों से जनसमस्या के विषय में चर्चा कर रही थी। तभी आनंद यादव निवासी बड़ा मलहरा वहां आकर अपशब्द कहने लगा।जब पास ही बैठे विधायिका की सुरक्षा में तैनात PSO ने उन्हें गालियां देने से मना किया और यहां से जाने को बोला। तब वह मुझसे बोला की तू कौन है। विवाद बढ़ते देख वहां उपस्थित विधायिका साध्वी रामसिया भारती जी ने पीएसओ से कहा किसी प्रकार का विवाद नहीं करना है। इतना बोलकर वह अंदर चली गई तब आरोपी उनके पीछे अंदर जाने लगे तब मैंने उन्हें रोका।
तब आनंद मेरी पिस्टल छीनने लगा मे उसे रोक ही रहा था कि पीछे से गौरीशंकर यादव ने मेरे सर में डण्डे से वार किया जिससे मेरे सर से खून बहने लगा और वो लोग मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।
मौके पर उपस्थित नरेंद्र चतुर्वेदी राजेंद्र राजपूत,वृन्दावन लोधी ने संपूर्ण घटनाक्रम को अपनी आँखों से देखा और बीच बचाव भी किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 115/2,296, 351/2,132,121/1,332/6,3/5 के तहत कार्यवाही की है। आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
इनका कहना-
बड़ामलहरा से एक प्रकरण सामने आया है जहां विधायक निवास पर पीएसओ के साथ झूमा-झटकी और शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत मिली थी। थाना बड़ामलहरा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। अग्रिम कार्यवाही कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। अभी वजह सामने नहीं आयी है पता चला है कि युवक शराब के नशे में था।
अगम जैन, पुलिस अधीक्षक