छतरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पूर्व सरपंच की हत्या मामले के मुख्य आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
लवकुशनगर। जुझारनगर थाना अंतर्गत ग्राम बनियानी में पुराने विवाद के चलते बीती शाम पूर्व सरपंच की उसके ही घर के दरवाजे पर आधा दर्जन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक बनियानी गांव में पुराने विवाद को लेकर पूर्व सरपंच ब्रजगोपाल राजपूत की आधा दर्जन लोगों ने बुधवार की शाम लगभग 7 बजे उसके ही घर के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के भाई रामवरन राजपूत ने बताया कि मेरे भाई ब्रजगोपाल राजपूत का पहले से किसी से कोई विवाद नहीं था। आरोपी पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग उसके दरवाजे पर कट्टा, बंदूक और फरसा लेकर आए और गाली-गलौच करते हुए भाई को गोली मार दी। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि मनीराम राजपूत, धनप्रसाद, निरपत, रंजीत, हरप्रसाद सहित महिलाएं अंजना और रानी राजपूत उसके दरवाजे पर आ गईं तभी मनीराम राजपूत, धनप्रसाद, नत्थू राजपूत कट्टा लिए थे इन्हीं में से मनीराम राजपूत ने उसके भाई ब्रजगोपाल पर गोली चला इसके बाद एक अन्य ने कट्टा से भाई पर फायर किया जिससे उसके भाई की मौत हो गई। मृतक को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉ. एसपी शाक्यवार ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के एक पुत्र एवं एक पुत्री है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत है। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी मनीराम राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इनका कहना-
जुझारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बनियानी में घटना हुई है जहां पर गोली चलाकर 5 लोगों के द्वारा एक युवक की हत्या की गई है जिसमें मुख्य आरोपी मनीराम राजपूत को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
अगम जैन, पुलिस अधीक्षक