पुलिस कर्मियों को दिए तनाव प्रबंधन के टिप्स: श्रीमद् भगवत गीता एक लाइफ मैन्युअल है जो हमें जीवन जीने का तरीका सिखाती है – ब्रजेंद कृष्ण दास
26 अक्टूबर, शनिवार को भोपाल पुलिस कमिश्नर आईपीएस हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा इस्कॉन उज्जैन के प्रेसिडेंट ब्रजेंद कृष्ण दास जी को पुलिस विभाग के लिए “तनाव प्रबंधन” पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया ।
पुलिस कर्मियों को तनावमुक्त रखने के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट कार्यक्रम में श्रीमद्भगवत गीता के विशेष व्याख्याता श्री व्रजेंद्र कृष्ण दास द्वारा पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारियों को उनके उत्तरदायित्व के निर्वहन के समय आने वाले तनावों आदि को सकारात्मक रूप से फेस करने एवं प्रबंधन संबंधी महत्वपूर्ण तथ्य बताए गए। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भगवत गीता एक लाइफ मैन्युअल है जो हमें जीवन जीने का तरीका सिखाती है, समस्त मनुष्य मात्र को भगवत गीता अवश्य पढ़नी चाहिए और उसके निर्देशों के अनुरूप अपने जीवन को ढालने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम बहुत सफल रहा और पुलिस अधिकारियों ने इसकी जमकर सराहना की।