एक्सक्लूसिवखास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

बक्सवाहा में लोन के नाम हितग्राहियों के साथ करोड़ों का घोटाला: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने आदिवासियों को शोषणमुक्त रखने हेतु कसी कमर

निरक्षर व गरीब आदिवासी हुए सोसायटी दलालों की धोखाधड़ी का शिकार

बड़ा मलहरा/आज ग्राम निमानी ,ढिमरवा,बाजना के करीब 20 से अधिक सोसायटी हितग्राहियों ने समिति सेल्समैन नोनेसिंह, नत्थू आदिवासी सहित अनेक आदिवासी हितग्राहियों ने बक्सवाहा पुलिस थाना जाकर थानाधिकारी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया ।

*फरियादियों से प्राप्त जानकारी अनुसार*  

ग्राम बाजना सोसायटी बक्सवाहा के कथित दलालों द्बारा निमानी, ढिमरवाँ व उससे सटे ग्रामों के सैकड़ों अनपढ व भोले भाले आदिवासियों को ठगी का शिकार बनाया गया है। जो ग्राम से लेकर जिले तक अपनी भूमि को कर्ज की नीलामी से बचाने हेतु भटकते फिर रहे है।कुर्सी पर आसीन सक्षम अधिकारी राजेश तिवारी द्बारा गंभीर सिंह,मनोज सिंह जैसे कथित दलालों के माध्यम से भोले भाले अनपढ आदिवासियों से कोरे चेक पर अंगूठे व हस्ताक्षर लेकर लाखों की राशि आहरण कर अपने खातों में ट्रांसफर कर ली गई और अनपढ आदिवासियों को केवल सांत्वना हेतु कुछ राशि दे दी जाती है।

*समितियां द्बारा ऐसे घोटालों की सदा से की जा रही है पुनरावृत्ति

ऐसे ही एक घोटाले के आरोप में बक्सवाहा के पूर्व समिति प्रबंधक सलाखों के पीछे है। समूचे जिले की संचालित सोसायटियों में सदा से ही हितग्राहियों के साथ करोड़ों का हेर फ़ेर किया जाता रहा है। वो तो सेल्समैन नोनेसिंह की ईमानदारी से मामले में नोटिस बांटकर खुलासा किया गया।ये रुपये निकालकर अधिकारियों द्बारा इसका व्यक्तिगत इस्तेमाल किया जाता है और सरकार द्बारा ऋण माफ़ी होने पर यह संपूर्ण राशि सीधे अधिकारियों की जेब में चली जाती है। सेल्स मेन के द्वारा नोटिस बांटे जाने से अपराधियों को पोल खुलने का डर पैदा हो गया l सेल्समैन का कहना है कि में शाम  के समय बक्सवाहा से घर जा रहा था तभी रास्ते में राजेश तिवारी, गंभीर सिंह, मनोज तिवारी ने नोने सिंह को डंडों से कुल्हाड़ी,कट्टा दिखाकर मारपीट की जाती है। जिससे उसका एक हाथ टूट जाता है और पसलियों में भी गंभीर चोट आती है। जिसकी डॉक्टरी रिपोर्ट आना अभी शेष है। अपराधियों के हौसले इस प्रकार बुलंद है कि नोने सिंह सेल्समैन को कार्यवाही करने पर अब जांन से मारने की धमकियाँ दी जा रही है। बक्सवाहा टी आई का कहना है की डॉक्टरी रिपोर्ट आने के पश्चात यदि अपराध सिद्ध होता है तो मामले में और अधिक धाराएं बढ़ना भी तय है। 

लेकिन इस संपूर्ण प्रकरण में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने ग्राहक को शोषण से बचाने हेतु अपनी कमर कस ली है। जिला संयोजक पदाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा जी सहित समस्त जिला संगठन का कहना है की हम इन भोले भाले आदिवासियों को शोषणमुक्त रखने हेतु संगठनात्मक तरीके से किसी भी हद तक जाएंगे।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!