मध्यप्रदेश

Case of beating of woman in Nimbola police station | निंबोला थाने में महिला की पिटाई का मामला: एसपी ने दो महिला आरक्षक, एक एएसआई को किया लाइन अटैच; टीआई को दिया नोटिस – Burhanpur (MP) News


27 अक्टूबर को कुछ महिलाओं ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मुलाकात कर शिकायत की थी कि पूछताछ के नाम पर निंबोला थाने में पुलिस ने एक महिला के साथ पुलिस ने मारपीट की। इसके बाद सांसद ने तुरंत आईजी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया।

.

खरगोन डीआईजी ने इस मामले में एसपी स्तर की अधिकारी और डीएसपी अजाक खरगोन वर्षा सोलंकी को जांच अधिकारी बनाया। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने निंबोला थाने में पदस्थ महिला आरक्षक पूजा बोरासी, पूजा सावनेर और एक एएसआई जगदीश राठौर को लाइन अटैच किया गया है। जबकि, टीआई राहुल कामले को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

यह है पूरा मामला

दरअसल, 27 अक्टूबर को एक गांव से कुछ महिलाएं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मिलने पहुंची। इसमें से एक महिला ने बताया कि उसके साथ निंबोला थाने में एक महिला पुलिसकर्मी ने मारपीट की। तब सांसद ने सीधे आईजी को फोन लगाया।

महिलाएं कबाड़ बीनने का काम करती हैं और उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। इसके बाद करीब 20 से अधिक महिलाएं सांसद के पास पहुंची थी। बाद में एसपी के पास भी समाजजन पहुंचे थे। एसपी ने निष्पक्ष जांच की बात कही थी।

डीएसपी ने जांच प्रतिवेदन सौंपा

इसे लेकर खरगोन अजाक डीएसपी वर्षा सोलंकी ने कहा कि जांच प्रतिवेदन सौंप दिया गया है, वहीं से कार्रवाई होगी। वहीं एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि दो महिला आरक्षक, एक एएसआई को लाइन अटैच किया गया है। टीआई को भी शोकाज नोटिस दिया गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!