Mass marriage conference of Patidar community | पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन: परिणय सूत्र में बंधेंगे 77 जोड़े, मंडप बनना शुरू; अन्नपूर्णा का पूजन किया – Ratlam News

रतलाम जिले के पिपलौदा के बड़ायला में पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह समारोह 2 फरवरी को होगा। समारोह में 77 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। समारोह का श्री गणेश मां अन्नपूर्णा, भट्टी पूजन कर किया।
.
पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति द्वारा आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि 2 फरवरी को समाज का 19वां विवाह समारोह होगा। खर्चीली शादियों से हटकर यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। सम्मेलन में शामिल होने के लिए समाज के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों, समाज सेवियों व संतजनों को आमंत्रित किया गया है। 77 जोड़ो का विधिवत विवाह संस्कार होगा।
सम्मेलन में समाज के हजारों लोगों के लिए भोजन प्रसादी बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी तैयारियां की जा रही है। मंडप बनाने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां बनाई है।
Source link