मध्यप्रदेश

CM traveled in bullet train in Japan | CM ने जापान में बुलेट ट्रेन में किया सफर: बोले-जापानी इन्वेस्टर आसानी से देश के बाहर नहीं जाते, लेकिन एमपी में निवेश के लिए तैयार हैं – Bhopal News

जापान के ओसाका से सीएम जब रवाना हुए तो होटल स्टाफ ने तालियां बजाकर उन्हें विदाई दी।

एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने जापान दौरे के चौथे दिन बुलेट ट्रेन का सफर किया। पत्नी सीमा यादव के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुलेट ट्रेन में एएनआई से बातचीत की। सीएम ने कहा-

.

मैं इस ट्रिप में अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ 4 दिन की यात्रा में रहा। यहां के कल्चर को देखने, समझने के लिए हम धार्मिक स्थानों पर गए। बौद्ध धर्म के धर्म के स्थान पर सपत्नीक जाने की हमारे यहां की अपनी परंपरा है। मुझे अच्छा लगा कि बौद्ध संस्कृति भगवान सूर्य से जोड़ती और गौतम बुद्ध से जोड़ती है।

QuoteImage

पैनासोनिक, ब्रिजस्टोन जैसी कंपनियां एमपी में बढ़ाएंगी व्यापार सीएम ने कहा- हमने यात्रा करने के अलग-अलग चरण तय किए थे। एक चरण में हमने पैनासोनिक से लेकर ब्रिज स्टोन टाइप की जो कंपनियां मध्यप्रदेश से जुड़कर पहले से व्यापार कर रही हैं। वह अपना व्यापार, व्यवसाय और ज्यादा बढ़ाएं। उनके यहां इस बात की गुंजाइश है कि हमारे और उनके बीच जिस तरह के रिश्ते हैं। उस आधार पर उनको नए निवेश के लिए प्रेरित किया जाए।

मुझे इस बात का संतोष है कि एक मुख्यमंत्री के तौर पर हम उनके कैंपस में आए हैं। आमतौर पर इन मल्टीनेशनल कंपनियों के मूल मालिक या डायरेक्टर ज्यादातर दूसरे देश की दौरे पर नहीं जाते। वह अपने हेड क्वार्टर पर रहते हैं। हमने उनके हेड क्वार्टर पर आकर सारी बातें बताईं और हमसे जुड़ने के लाभ बताए।

क्योटो के किंकाकु-जी मंदिर (गोल्डन टेंपल) का मुख्यमंत्री . मोहन यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव ने भ्रमण किया।

क्योटो के किंकाकु-जी मंदिर (गोल्डन टेंपल) का मुख्यमंत्री . मोहन यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव ने भ्रमण किया।

नए निवेशक भी मप्र से जुड़ना चाहते हैं मध्य प्रदेश में हमारी भौगोलिक स्थिति इतनी अच्छी है कि वे कोई भी प्रोडक्ट बनाएंगे तो देश के अंदर भी और देश के बाहर जोड़ने में भी उसका लाभ मिलेगा। इसके आधार पर सारे इन्वेस्टर जो हमारे यहां पहले से इन्वेस्ट कर रहे थे। चाहे वह पैनासोनिक हो या ब्रिजस्टोन हो, इन्होंने कहा कि हम आकर आपके साथ और बड़ा काम करेंगे। सभी मुझे व्यक्तिगत तौर पर इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे थे कि सरकार के मुखिया होने के नाते आपसे मिलने से हमारा कॉन्फिडेंस और बढ़ा है। नए निवेशक भी मिले जिनसे बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा। हमने जिनसे भी बात की वे सब भारत से जुड़ना चाहते हैं मध्य प्रदेश से जुड़ना चाहते हैं।

देश के बाहर जाने में आसानी से तैयार नहीं होते जापानी सीएम ने कहा- हम इसके पहले ब्रिटेन के दौरे पर गए थे जर्मनी के दौरे पर गए थे। वहां का रिस्पांस तो था ही लेकिन जापान के बारे में आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि जापान के लोग बहुत जल्दी तैयार नहीं होते उनको देश के बाहर निकालना बहुत कठिन होता है। वे अपनी योजनाओं को लेकर रिसर्च और अध्ययन बहुत करते हैं। वे बड़ी देर में मन बनाते हैं मुझे ऐसा लगा कि वे हमारी इन योजनाओं के लिए मन से जल्दी तैयार हुए और भविष्य को देखते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश में बहुत सी सारी संभावनाएं देखी हैं। जैसे रेडीमेड गारमेंट्स के लिए वे जिस ढंग से हमसे मिले हैं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की उन्हें पहले से जानकारी है। मुझे इस बात का संतोष है कि उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी वहां बड़ा निवेश करेगी उसके लिए हम मानसिक रूप से भी तैयार हैं।

क्योटो स्थित विश्व धरोहर निजो कैसल के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

क्योटो स्थित विश्व धरोहर निजो कैसल के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

जापान में भी भारत जैसा अतिथि सत्कार मिला सीएम ने कहा- अतिथि सत्कार के लिए आमतौर पर जैसे भारतीय लोगों को जाना जाता है उससे बढ़कर मुझे लगा कि जापान के लोगों में भी उतना ही प्रेम है। अन्य लोगों के प्रति भी आदर सत्कार के भाव हैं। उन्होंने भारत के प्रति प्रेम लुटाया। इससे उनका संबंध और बढ़ जाता है जब वे बौद्ध संस्कृति से आते हैं तो यह बड़े गर्व से बताते हैं कि महात्मा बुद्ध भारत से आते हैं और हमने उनको अपनाया है। वह बुद्धिस्म सर्किट और टूरिज्म पर उत्साह दिखाते हैं। व्यापार, व्यवसाय में भी भारत के साथ मध्य प्रदेश से जुड़कर वह अपनी-अपनी कंपनियों का हित भी देख रहे हैं।

हमारे लिए तो आदर्श सदैव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे हैं जिन्होंने कहा कि हमें अपने पड़ोसी देशों से खासकर एशिया स्पेसिफिक देश से प्रगाढ़ व्यापारिक संबंध बनाने चाहिए इसीलिए उसका लाभ हमें मिलता है इसलिए हमने उसे देखा भी मैदान में उसका लाभ मिल रहा है।

समाचारों में देखते थे बुलेट ट्रेन, आज सफर कर रहे बुलेट ट्रेन के सफर पर सीएम ने कहा- बुलेट ट्रेन अभी तक हम केवल टीवी, पेपर, समाचारों में देखते, सुनते आए थे लेकिन बुलेट ट्रेन में बैठकर हमने सुबह सफर किया अब वापस जा रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि हवाई जहाज का सफर ट्रेन में कैसे हो सकता है। यह दिखाई भी दे रहा है। कई बार लगता था कि जब 300-400-500 किलोमीटर की ऊपर रफ्तार से चलती है तो लगता था कि चलती कैसी होगी? लेकिन ऐसा लग रहा है कि नॉर्मल ट्रेन चल रही है। लेकिन इतनी मजबूती से चल रही है कि यह हमारे लिए अपनी उन्नत तकनीक की तरफ विश्वास बढ़ाने के परिणामकारी व्यवस्था का एक अंग है।

आने वाले समय में जैसे मोदी जी ने अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन की बात कही, हमारे यहां भी कई प्रकार की ट्रेनों की परियोजना पर काम कर रहे हैं। मोदी जी के माध्यम से रेल का नेटवर्क भविष्य में जापान की सहायता से बने इस प्रकार की कल्पना करने लगे हैं। हालांकि, वह भी प्रारंभिक चरण में है लेकिन आने वाले समय में नई तकनीक के भरोसे से हम इस प्रकार के साधनों का उपयोग करना चाहिए जिसमें ट्रेन का भी उपयोग होगा।

मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में शामिल हुए सीएम।

मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में शामिल हुए सीएम।

जापानी अफसरों, नागरिकों का दिया धन्यवाद डॉ. मोहन यादव ने कहा- मैं जापान के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। जापान एंबेसी और सारे जापान के अधिकारियों, निवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। यहां तक की जिस होटल में हम ठहरे वहां हमने देखा कि होटल में खाना बनाने वाले कुक से लेकर सभी प्रकार की सेवाएं देने वाले लोग ताली बजाकर अपना प्रेम लुटा रहे हैं यह हमारा उत्साह बढ़ाते हैं यह आत्मीयता भी में जीवन भर याद रखूंगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!