Eco-friendly Business से मिसाल बना बल्लभगढ़ का रोहन, पर्यावरण संरक्षण के साथ कमा रहा हर महीने हजारों रुपये

Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Unique Business Idea: रोहन का सपना है कि वह अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर ले जाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इको-फ्रेंडली लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करें. उनका यह कदम पर्यावरण सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की द…और पढ़ें
रोहन का इको-फ्रेंडली बिजनेस पर्यावरण के लिए पहल.
हाइलाइट्स
- रोहन अग्रवाल इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाकर पर्यावरण बचा रहे हैं.
- लकड़ी और प्राकृतिक चीजों से बने उत्पाद बेचते हैं.
- हर महीने 3-4 हजार रुपये की कमाई कर रहे हैं.
विकास झा, फरीदाबाद: आज के दौर में जहां प्लास्टिक और केमिकल युक्त उत्पादों का उपयोग बढ़ता जा रहा है, वहीं बल्लभगढ़ के कैल गांव के रहने वाले रोहन अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनोखी पहल की है. वह इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाकर न केवल पर्यावरण बचाने में योगदान दे रहे हैं, बल्कि इससे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं.
इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स से पर्यावरण संरक्षण
रोहन लकड़ी और प्राकृतिक चीजों से बने उत्पाद बेचते हैं, जिसमें शामिल हैं:
लकड़ी के ब्रश, पेन, डायरी, कंघी
कोकोनट कैंडल और घास से बनी चप्पलें
लोखा घास से तैयार हैंडमेड प्रोडक्ट्स
उनका बिजनेस पूरी तरह से इको-फ्रेंडली है और प्लास्टिक का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया जाता. इससे प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा होती है और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.
घर से शुरू किया बिजनेस, छोटे भाई की गाजियाबाद में वर्कशॉप
रोहन का यह बिजनेस उनके घर से ही संचालित होता है, जबकि उनके छोटे भाई ने गाजियाबाद में एक वर्कशॉप बनाई है, जहां कुछ अन्य उत्पाद तैयार किए जाते हैं. इसके अलावा, वे कोलकाता से भी कुछ खास प्रोडक्ट्स मंगवाते हैं, जिससे उनके कलेक्शन में विविधता बनी रहे.
पढ़ाई के साथ बिजनेस, हर महीने कमा रहे 3-4 हजार रुपये
रोहन बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज से बीसीए (BCA) की पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ बिजनेस को संभालना आसान नहीं होता, लेकिन उनका जुनून और मेहनत रंग ला रही है. वह हर महीने 3,000 से 4,000 रुपये की कमाई कर लेते हैं और आगे इसे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.
रोहन का सपना है कि वह अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर ले जाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इको-फ्रेंडली लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करें. उनका यह कदम पर्यावरण सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ी मिसाल है.
Faridabad,Haryana
January 31, 2025, 17:47 IST
Source link