7 Bag ATM machines installed at Khajrana Ganesh Mandir, Indore | खजराना गणेश मंदिर इंदौर में झोला एटीएम मशीनें लगाईं: पर्यावरण बचाने का प्रयास, कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया नो-प्लास्टिक को संदेश – Indore News

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर परिसर में कपड़े के थैले वितरित करने के लिए झोला एटीएम (मशीनें) लगाए गए हैं।
.
झोला एटीएम
कार्यक्रम का आयोजन इंदौर नगर निगम, जना स्मॉल बैंक, संस्था सारथी और श्री साईं एंटरप्राइजेस के संयुक्त प्रयास से किया गया। इस दौरान कलाकारों ने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को दर्शाते हुए एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लिया।

अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में जना बैंक के नेशनल हेड एवं प्रेसिडेंट श्रीनिवास मूर्ति, रीजनल मैनेजर बालकृष्णन मिश्रा, रीजनल हेड कुणाल कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित रहे। खजराना गणेश मंदिर के अशोक भट्ट, पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश जायसवाल, जोनल अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा और कार्यक्रम आयोजक संस्था सारथी एवं श्री साईं एंटरप्राइजेस के संस्थापक हेमंत शिंदे भी मौजूद रहे।
Source link