Bear was killed and its nails were removed, body was buried in a drain | भालू की हत्या कर नाखून निकाले, नाले में दफनाया शव: डॉग स्क्वॉड की मदद से चार आरोपी गिरफ्तार, मंडला के नैनपुर की घटना – Mandla News

मंडला जिले के नैनपुर में वन विभाग को एक भालू का सड़ा हुआ शव मिला। वन विभाग की जांच में पता चला कि बीजेगांव वृत के कोहका बीट में भालू की हत्या कर उसके नाखून निकाल लिए गए और शव को छोटे नाले में दफना दिया गया।
.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एनटीसीए नई दिल्ली और मध्य प्रदेश के मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक कार्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की गई। घटनास्थल को सुरक्षित कर डॉग स्क्वॉड की मदद से आस-पास के क्षेत्र की छानबीन की गई।
जांच के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में चंद्रशेखर (40), शिवकुमार, सकरूलाल और रामकुमार शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम कोहका, चीचगांव के रहने वाले हैं। आरोपियों को नैनपुर न्यायालय में पेश किया गया है।
न्यायालय की अनुमति के बाद भालू के शव का पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरी कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जा रही है।
Source link