14 साल तक पिज़्जा पकाता रहा ये आदमी! 21 करोड़ रुपये में बेचकर हो गया मालामाल, लोग बोले- खूब दिमाग लगाया

Last Updated:
क्रिस क्लार्क ने मात्र 20 डॉलर सालाना खर्च पर 1994 में Pizza.com डोमेन खरीदा और इसे 2008 में 2.6 मिलियन डॉलर में बेचा. टेस्ला के लिए भी एलन मस्क को अच्छा खासा पैसा देना पड़ा था.
Domain Name Deals : समय से पहले सोचना कई बार फायदे का सौदा हो सकता है. बात तब की है, जब इंटरनेट का आगमन हुआ ही था. कहानी का मुख्य किरदार है अमेरिका का एक व्यक्ति, जिसका नाम क्रिस क्लार्क है. क्रिस ने 2008 ही एक डोमेन नेम Pizza.com को 2.6 मिलियन डॉलर (आज के हिसाब से लगभग 21.5 करोड़ रुपये) में बेचा. दिलचस्प यह है कि क्रिस ने इस डोमेन को 1994 में केवल 20 डॉलर प्रति वर्ष के खर्च पर रजिस्टर किया था. मतलब वे हर साल 20 डॉलर खर्च करके उस डोमेन पर अपने अधिकार रखते रहे. जब उसकी सही बोली लगी, तब बेचा और माल लेकर निकल गए.
क्रिस ने Pizza.com को रजिस्टर करते समय यह सोचा था कि यह डोमेन उनके कंसल्टिंग बिजनेस को किसी पिज़्जा कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पाने में मदद करेगा. हालांकि, उनका यह सपना पूरा नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने डोमेन को बनाए रखा और इसे विज्ञापन बेचने के लिए उपयोग किया.
एलन मस्क ने टेस्ला के लिए चुकाए थे 11 मिलियन डॉलर
Tesla.com डोमेन नाम की कहानी भी काफी दिलचस्प है. यह डोमेन 1992 में स्टू ग्रॉसमैन द्वारा रजिस्टर किया गया था. तब तक Tesla Motors की स्थापना भी नहीं हुई. टेस्ला मोटर्स 2003 में बनी. बहुत समय तक टेस्ला मोटर्स को TeslaMotors.com के डोमेन पर चलाया गया. हालांकि, जैसे-जैसे एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का बिजनेस बढ़ा, और वह केवल कारों से एनर्जी प्रोडक्ट्स की ओर बढ़ा, उनके लिए Tesla.com का अधिग्रहण जरूरी लगने लगा. 2016 में आखिर एलन मस्क ने इस डोमेन को 11 मिलियन डॉलर में खरीद लिया.
डोमेन नेम से कैसे होती है कमाई
डोमेन नेम इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का एड्रेस होता है, जैसे www.google.com या www.amazon.in. इसे रजिस्टर करने के लिए एक डोमेन रजिस्ट्रार वेबसाइट (जैसे GoDaddy) का उपयोग किया जाता है. इसके लिए आपको सालाना शुल्क देना होता है. अगर डोमेन नेम यूनिक और डिमांड में हो, तो इसे बड़ी कीमत पर बेचा जा सकता है. डोमेन नेम का धंधा इसलिए लाभदायक है क्योंकि यह एक डिजिटल एसेट है, जिसकी मांग लगातार बढ़ रही है. यह निवेश कम लागत और ऊंचे मुनाफे का एक शानदार उदाहरण है.
क्रिस क्लार्क ने 2000 में अपनी कंसल्टिंग कंपनी बेच दी थी, लेकिन वह डोमेन के लिए सालाना 20 डॉलर चुकाते रहे. यह उनकी दूरदृष्टि का परिणाम था, क्योंकि 2006 में Vodka.com नाम का डोमेन 30 लाख डॉलर में बिका था. इस खबर ने उन्हें प्रेरित किया और उन्होंने Pizza.com को ऑनलाइन नीलामी में डाल दिया. एक हफ्ते की नीलामी के बाद एक गुमनाम बोलीदाता ने इसे 2.6 मिलियन डॉलर में खरीद लिया.
डोमेन नेम को लेकर हुईं बड़ी डील्स
- CarInsurance.com – $49.7 मिलियन (2010) : यह डील QuinStreet द्वारा की गई थी, जो एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी है. यह डोमेन पहले से ही एक सफल साइट थी, जो कार बीमा पॉलिसियों की खोज के लिए उपयोग होती थी.
- Insurance.com – $35.6 मिलियन (2010) : QuinStreet ने इसे भी खरीदा, जो विभिन्न इंश्योरेंस की तुलना की तुलना करने के लिए एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म था.
- VacationRentals.com – $35 मिलियन (2007) : HomeAway ने इसे खरीदा, ताकि Expedia जैसे प्रतिस्पर्धियों को इसे खरीदने से रोका जा सके.
- Voice.com – $30 मिलियन (2019) : Block.one द्वारा खरीदा गया यह डोमेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में प्रतिस्पर्धा करने के इरादे से लिया गया था.
- 360.com – $17 मिलियन (2015) : यह डोमेन Qihoo 360 के CEO Zhou Hongyi द्वारा खरीदा गया, जो चीनी बाजार में बहुत लोकप्रिय है.
- Chat.com – $15.5 मिलियन (2023) : यह हाल ही में एक सेल रही है, जो ऑनलाइन चैटिंग सर्विसेज़ की बढ़ती मांग को दर्शाती है.
- NFTs.com – $15 मिलियन (2022) : इस डोमेन का मूल्य बढ़ते NFT मार्केट के बाद उछला और इसे बड़ी कीमत पर खरीदा गया.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 15, 2025, 13:02 IST
Source link