मध्यप्रदेश

Preparations begin for the next phase of CRMS inspection | सीएमआरएस निरीक्षण के अगले चरण की तैयारी शुरू: मेट्रो के कमर्शियल रन के साथ अब टीसीएस से रेडिसन ट्रैक और 11 स्टेशन पर फोकस – Indore News


मेट्रो के सीएमआरएस निरीक्षण के अगले चरण की तैयारी शुरू हो गई है। एमडी एस कृष्णचैतन्य व उनकी टीम ने शुक्रवार को प्रायरिटी कॉरिडोर के साथ 11 स्टेशन व ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर और डिपो पर चल रहे काम देखे। अधिकारियों ने कहा

.

जल्द ही निरीक्षण की तारीख मिलने की संभावना है। इन रिपोर्ट के आधार पर ही सुपर कॉरिडोर पर कमर्शियल रन की अनुमति दी जाएगी। एमडी ने कहा कि कमर्शियल रन के साथ ही अब हमारा लक्ष्य टीसीएस से रेडिसन ट्रैक और 11 स्टेशन पर रहेगा। सुपर कॉरिडोर रेलवे लाइन क्रास करने के लिए सभी अनुमतियां मिल गई हैं, इसके स्टील गर्डर के काम में भी तेजी लाएं। निरीक्षण के दौरान जीएम एलिवेटेड व प्रोजेक्ट आरएस राजपूत, अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पैरामीटर्स की जांच चल रही- अगले चरण में पांच स्टेशन, जन सुविधा और ट्रैक सुरक्षा की जांच की जाना है। स्टेशन की आंतरिक सफाई और धुलाई का काम जारी है। सीढ़ी निर्माण, बाहरी डेकोरेशन का काम भी तेजी से हो रहा है। स्टेशन के अंदर के काम पूरे हो गए हैं, इनकी फिनिशिंग और पैरामीटर्स के अनुसार जांच चल रही है। लोक सुविधा के लिए लगाए गए सिस्टम का लगातार ट्रायल किया जा रहा है।

कमर्शियल रन के दौरान पब्लिक ट्रैक तक न पहुंचें, इसकी तैयारी रखें एमडी ने अफसरों को कहा ट्रैक की सुरक्षा अच्छे से जांच ले। कमर्शियल रन के दौरान पब्लिक ट्रैक तक नहीं पहुंचे, इसके लिए सुरक्षा को पूरी प्राथमिकता से देख लिया जाए। इंदौर में ट्रेन को पॉवर सप्लाय के लिए ओवर हेड केबल के स्थान पर थर्ड रेल सिस्टम लगाया है। इसके लिए ट्रैक पर ही पटरी के साथ एक पटरी लगाई है, जिसमें कंरट रहेगा। इसी के सहारे रेल को पॉवर मिलेगा। इसके लिए सुरक्षा इंतजाम अच्छे से किए जा रहे हैं, जिससे कोई भी ट्रैक की ओर नहीं जा सके, क्योंकि यहां कंरट का खतरा हो सकता है।

टीसीएस से रेडिसन तक भी किया निरीक्षण स्टेशन निर्माण में गति लाने के निर्देश दिए एमडी ने दूसरे चरण में टीसीएस स्टेशन से रेडिसन के निर्माणाधीन ट्रैक का भी निरीक्षण किया। यहां स्टेशन निर्माण में गति लाने के निर्देश दिए गए हैं। सुपर कॉरिडोर रेलवे ओवर ब्रिज के पास रेलवे पटरी पार करने के लिए सभी अनुमतियां मिल गई हैं। काम में तेजी लाना चाहिए।

ब्रिज और पटरी क्रास करने के लिए आब्लीगेटरी स्पॉन स्टील के बनना है। इसके लिए गर्डर निर्माण का काम शुरू कर दिया है। कमर्शियल रन के साथ ही कार्पोरेशन की मंशा है मेट्रो का संचालन जल्द ही गांधीनगर से शहीद पार्क के बीच हो, जिससे एयरपोर्ट, उज्जैन रोड की आबादी को खजराना, पीपल्याहाना, बंगाली की ओर आवाजाही में आसानी हो सके।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!