The target is to purchase 1.5 lakh metric tonnes of wheat in Khargone | खरगोन में डेढ़ लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य: 71 केंद्रों पर 2425 रुपए क्विंटल में होगी खरीदी; 147 किसानों ने कराया पंजीयन – Khargone News

मध्यप्रदेश में रबी सीजन 2025-26 के लिए गेहूं की सरकारी खरीदी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 150 रुपए अधिक है।
.
खरगोन जिले में 71 खरीदी केंद्रों के माध्यम से डेढ़ लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. जमरे ने इस लक्ष्य को पूरा करने का भरोसा जताया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 147 किसानों ने पंजीयन कराया है। किसान सोसाइटी और कियोस्क सेंटर दोनों जगहों से पंजीयन करा सकते हैं।
निमाड़ क्षेत्र के चार जिलों में कुल 290 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिसमें खंडवा में 151, खरगोन में 127, बड़वानी में 9 और बुरहानपुर में 2 किसान शामिल हैं। पिछले साल खरगोन में 71 उपार्जन केंद्रों पर 746 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई थी।
प्रदेश स्तर पर अब तक 78,677 किसानों ने पंजीयन कराया है। सबसे अधिक पंजीयन सीहोर में 6,122, उज्जैन में 5,196 और इंदौर में 4,580 किसानों का हुआ है। पिछले साल प्रदेश में 3,500 उपार्जन केंद्रों पर 6.16 लाख किसानों से 48 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई थी।
31 मार्च तक करा सकेंगे पंजीयन
इस वर्ष ई-मंडी की शुरुआत से किसानों को लंबी कतारों में प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। किसानों को उनके आधार से लिंक बैंक खातों में सीधे भुगतान किया जाएगा। किसान 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं।
Source link