Welcome to Anjana who hoisted the tricolor on Mount Kilimanjaro | माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहराने वाली अंजना का स्वागत: 19,341 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर राष्ट्रगान भी गाया; सतना में बुआ ने उतारी आरती – Maihar News

सतना में शनिवार को अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहराकर लौटी पर्वतारोही अंजना सिंह का किया। मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे के बेंदुरा गांव की रहने वाली अंजना ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 19, 341 फीट ऊंचाई पर भारतीय तिरंगा फहराकर राष्ट्र
.
सतना रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार, उनकी बुआ जनकलली सिंह ने कलश के साथ आरती उतारी और भावुक होकर अंजना को गले लगाया। ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच समाजसेवियों और जीआरपी के जवानों ने माला पहनाकर उनका सम्मान किया।
अंजना 19 जनवरी को मैहर से अफ्रीका के लिए रवाना हुई थीं और गणतंत्र दिवस पर अपना लक्ष्य हासिल करने के बाद दिल्ली होते हुए सतना पहुंचीं। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह, डॉक्टर दुर्योधन सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्वागत समारोह के बाद अंजना अपने गांव बेंदुरा के लिए रवाना हो गईं।
Source link