“_id”:”679db2409becf7a86208b6c0″,”slug”:”womans-purse-stolen-from-utkal-train-found-after-1-hour-woman-complains-to-rpf-police-thief-caught-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2580365-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shahdol News: उत्कल एक्सप्रेस से महिला का पर्स चोरी, आरपीएफ से महिला ने की शिकायत; चोर गिरफ्तार”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
लाल घेरे में चोर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान की चोरी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन लोगों के बैग एवं पर्स की चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। फिर एक मामला सामने आया है। अब उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया, जिसके बाद उन्होंने आरपीएफ पुलिस की तलाश की और इसकी जानकारी दी। एक घंटे बाद आरपीएफ पुलिस का पता महिला को लग पाया, हालांकि आरपीएफ पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है और महिला का पर्स बरामद कर लिया गया।
Trending Videos
शहडोल से उमरिया के बीच ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के बैग वापस की चोरी के मामले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीरसिंहपुर से घुनघुटी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन क्रमांक 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के एस-1 कोच में एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया। महिला यात्री परेशान होती रही, लेकिन पुलिस का कोई भी जवान उन्हें नहीं मिला। एक घंटे बाद महिला यात्री को आरपीएफ के अनुरक्षण दल के प्रधान आरक्षक आरएस पाठक, आरक्षक संदीप को पर्स चोरी के बारे में बताया।
इसके बाद आरपीएफ पुलिस जवानों ने महिला की शिकायत को अनसुनी कर दी। ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों ने जब इसका विरोध किया तो आरपीएफ़ के जवान एक्शन में आकर कर की तलाश शुरू कर दी। इस पर दोनों ही स्टॉफ ने फौरन ही आरोपी की तलाश प्रारंभ की। थोड़ी देर बाद आरोपी उत्कल एक्सप्रेस के ही एक बोगी के शौचालय में छिपा मिला। जिसे पकड़कर पर्स बरामद कर महिला यात्री को लौटाया गया। आरपीएफ ने आरोपी आशीष उर्फ गोलू गुप्ता उम्र 29 वर्ष निवासी बुढ़ार को गिरफ्तार कर धारा 170,126,135 ( 3 ) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
पकड़े गए आरोपी ने आरपीएफ पुलिस से बताया कि महिला यात्री अपनी सीट पर सो रही थी, तभी उसने इस घटना को अंजाम दिया था। उसका मकसद था की और यात्रियों का पर्स चोरी करना है। जिसको लेकर वह ट्रेन के शौचालय में छिपा था। आरोपी के कुछ अन्य साथी भी थे जो फरार हो गए। लगातार ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के पर्स एवम बैग की चोरी बढती जा रही है। जिसको लेकर यात्रियों में काफी नाराजगी है। ट्रेन में आरपीएफ पुलिस की गश्ती भी कम होती है, जिससे लोगों को डर के साथ अपनी यात्रा करनी पड़ती है। यह चोरी की घटना शहडोल उमरिया के बीच अधिक हो रही है। आरपीएफ प्रभारी शहडोल मनीष कुमार से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा लगातार हमारी टीम ट्रेन में गश्ती करती है।