Efforts to improve traffic at the intersection at Baradari in Murar | ग्वालियर में ट्रैफिक सुधारने का प्रयास: इंदरगंज-मुरार चौराहों पर बदलेगी व्यवस्था; कलेकटर-एसपी बोले- लेफ्ट टर्न पर वाहन न खड़े रहें – Gwalior News

बारादरी चौराहा पर लेफ्ट टर्न पर खड़े वाहनों को हटाकर टर्न को फ्री करने के निर्देश देती कलेक्टर रूचिका चौहान।
ग्वालियर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा प्रथम चरण में इंदरगंज चौराहा और मुरार बारादरी चौराहा पर यातायात को व्यवस्थित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार को कलेक्टर रुचिका चौहान, पुल
.
इसके साथ ही यातायात को सुगम बनाने के लिए चारों रास्तों पर लेफ्ट टर्न फ्री करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने कहा है कि, लेफ्ट टर्न पर यदि कोई वाहन खड़ा होता है तो वहां तैनात पुलिसकर्मी व अधिकारी उसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा। साथ ही बाजार में दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान निकालने वालों को भी माइक के जरिए हिदायत देने की बात कही है।
बारादरी से हुरावली लिंक रोड पर अस्थायी ऑटो स्टैंड को यहां व्यवस्थित करने के निर्देश।
ग्वालियर में तीन दिन पहले जिला सड़क यातायात सुरक्षा समिति की बैठक में ग्वालियर के इंदरगंज और मुरार बारादरी चौराहा का खस्ता हाल ट्रैफिक का मुद्दा जोर-शोर से उठा था। मुरार के बारादरी चौराहा का यह हाल था कि यहां चारों रास्तों पर सवारी वाहन खड़े रहते हैं, जिस कारण यहां दिन भर जाम के हालात रहते हैं। बैठक में मुद्दा सामने आने के बाद तय किया गया था कि बारादरी चौराहा पर यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम तीनों के अधिकारी संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे। इसी सिलसिले में शनिवार को कलेक्टर रूचिका चौहान, एसपी धर्मवीर सिंह और नगर निगम के अधिकारियों ने बारादरी चौराहा मुरार पहुंचकर निरीक्षण किया। लेफ्ट टर्न फ्री करें, ऑटो स्टैंड से ही सवारी लेकर चलें सवारी वाहन
कलेक्टर चौहान एवं पुलिस अधीक्षक सिंह ने बारादरी चौराहे पर लेफ्ट टर्न को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लेफ्ट टर्न पर लगे ऑटो स्टैंड के बोर्ड को पीछे स्थापित करने के साथ ही संचालित सभी ऑटो को स्टैंड से ही सवारी लेकर रवाना कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लेफ्ट टर्न एवं यातायात में बाधक अस्थायी अवरोध को भी हटाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने निरीक्षण के दौरान बारादरी चौराहे के आसपास स्थापित सभी पेयजल प्याऊ को संधारित कर व्यवस्थित करने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही चौराहे के समीप ही स्थापित एक पुरानी बावड़ी का सौंदर्यीकरण कर लाइटिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यातायात को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों को मार्केट में माइकिंग के माध्यम से आवश्यक समझाइश देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवश्यक समझाइश के पश्चात भी यातायात में बाधक अवरोधों को न हटाने पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
खान-पान के ठेलों को सड़क पर नहीं लगने दिया जाए
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बारादरी चौराहे की सड़कों पर खान-पान के ठेलों को सड़क से पीछे स्थापित करने और व्यवस्थित करने के संबंध में संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यवसायों से भी चर्चा कर यातायात को सुगम करने में सहयोग करने का आग्रह किया। भ्रमण के दौरान बारादरी चौराहे पर लोडिंग ऑटो एवं अन्य वाहन जो अनाधिकृत रूप से पार्क हो रहे हैं, उन्हें हटाने की कार्रवाई के निर्देश भी यातायात पुलिस को दिए।
अस्थायी बाधाएं हटाए नगर निगम
कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे चौराहे के आसपास जहां भी यातायात में अस्थायी बाधाएं हैं उन्हें दूर करें, इसके साथ ही जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसाय किया जा रहा है, उन्हें समझाइश दें। समझाइश के बाद भी न मानने पर सख्त कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोक चौहान, नगर निगम के अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, डीएसपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान सहित पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
Source link