मध्यप्रदेश
Fire broke out in electric wires in Shajapur | शाजापुर में बिजली के तारों में लगी आग: MPEB टीम ने पाया काबू, एक घंटे तक बंद रही बिजली सप्लाई – shajapur (MP) News

शाजापुर शहर के काशी नगर में शनिवार रात को बिजली के तारों में आग लग गई। खंभे पर लगे तारों में अचानक आग लगने से बड़ी-बड़ी चिंगारियां निकलने लगीं और पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद हो गई।
.
स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना मध्य प्रदेश विद्युत मंडल (MPEB) को दी। मौके पर पहुंची लाइनमैन की टीम ने आग पर काबू पाया और जले हुए तारों को बदलकर बिजली आपूर्ति को बहाल किया। घटना के कारण करीब एक घंटे तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
Source link