Bag of a family going to Mumbai was stolen | अवंतिका एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे परिवार का बैग चोरी: 3 लेपटॉप, 2 आईफोन, कैश, आभूषण और सोने की प्रतिमा थी, आगर से पकड़ाया आरोपी – Indore News

इंदौर से मुंबई जा रहे आईटी इंजीनियर के साथ उज्जैन के यहां चोरी की वारदात हो गई। चोर उनका बैग ले गया। जिसमें सोने के आभूषण, कैश और सोने की भगवान की प्रतिमा व मोबाइल थे। रतलाम में इंजीनियर ने ट्रेन से उतरकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फुटेज और मोबाइल ल
.
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तनय सेठी निवासी मुंबई पेशे से इंजीनियर है। अपने परिवार के साथ इंदौर एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। यहां से शनिवार को वह अवंतिका ट्रेन से मुंबई के लिए निकले। उज्जैन में बच्चो को नाश्ता कराते समय उनका एक बैग चोरी हो गया। इस बैग में 3 लेपटॉप, 2 आईफोन, नकदी 2 लाख, सोने की गणेश प्रतिमा, 6 तोला ज्वेलरी रखी हुई थी। ट्रेन चलने के बाद तनय को बैग गायब होने का पता चला। इस पर उन्होंने रतलाम में उतर गए और रेलवे पुलिस को मामले में जानकारी दी।
पुलिस ने आईफोन ट्रेस करना शुरू किया तो वो चालू हालत में बैग में ही रखे थे। पुलिस ने लोकेशन निकाली तो वह आगर के पास एक लॉज की निकली मिली। तत्काल रेलवे के अन्य थानों से संपर्क कर टीम को मौके पर भेजा गया। जिसमें आगर की लॉज से आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा करेगी।
Source link