Medical College and IMA organized a mini marathon | मेडिकल कॉलेज और IMA ने कराई मिनी मैराथन: 300 लोगों ने लिया हिस्सा, सतना में ब्लड-ऑर्गन डोनेशन के लिए जागरूकता अभियान – Maihar News

सतना में रविवार को ब्लड और ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मिनी मैराथन हुआ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की सतना शाखा और शासकीय मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हुई इस दौड़ में लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
.
मैराथन का रूट मेडिकल कॉलेज के ओपन थिएटर से शुरू होकर रीवा रोड और जेल रोड होते हुए दोबारा मेडिकल कॉलेज पर खत्म हुआ। IMA के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में चार आयु वर्ग – 60 साल से अधिक, 45 से 60 साल, 45 साल से कम और छात्र वर्ग शामिल किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सतना के निवर्तमान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी श्रेणियों के विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में ब्लड डोनेशन और ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को इसके लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर शेर सिंह मीणा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एस.पी. गर्ग, सीएमएचओ डॉ. एल.के. तिवारी, डॉ. आर.के. नेमा और डॉ. प्रभात सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Source link