Donald Trump US Canada: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको, चीन पर टैरिफ लगाए, कनाडा का जवाब

Agency:News18Hindi
Last Updated:
US Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाए. कनाडा ने 25% जवाबी टैरिफ लगाया. मैक्सिको ने भी टैरिफ उपायों की घोषणा की. चीन भी बड़ी कार्रवाई करने वाला है.
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर कनाडा और मैक्सिको ने दिया जवाब. (Reuters/AP)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाए
- कनाडा ने अमेरिकी आयात पर 25% टैरिफ लगाया
- टैरिफ से अमेरिका में महंगाई बढ़ने की संभावना है
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किया. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इसका उद्देश्य ड्रग्स और अवैध प्रवासियों को देश में आने से रोकना है. ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद अब कनाडा और मैक्सिको ने भी पलटवार किया है. कनाडा ने रविवार को अमेरिका से आयातित 155 बिलियन डॉलर के सामान पर 25 फीसदी टैक्स लगाए. वहीं मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने भी अपने वित्त मंत्री को देश के हितों की रक्षा के लिए टैरिफ और गैर-टैरिफ उपाय लागू करने का आदेश दिया. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने फिलहाल कोई टैरिफ लगाने का ऐलान नहीं किया है. लेकिन उसने ‘वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन’ में अमेरिका के खिलाफ शिकायत करने का फैसला किया है. हालांकि ट्रंप के आदेश में एक ऐसा तंत्र भी है जो देशों की ओर से अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने पर टैरिफ की दरें बढ़ा सकता है.
🇺🇸 JUSTIN TRUDEAU ANNOUNCES 25% RETALIATION TARIFFS AGAINST U.S.
Canada doubles down on its trade stance, citing a the previous trade deal worked out with Mexico and President Biden.
Trump warned he would increase tariffs on Canada if they did this.
They are about to FAFO!… pic.twitter.com/63JIxOA9wy
— Diligent Denizen 🇺🇸 (@DiligentDenizen) February 2, 2025