Bus driver was beaten half naked in Chhatarpur – VIDEO | छतरपुर में बस ड्राइवर को अर्धनग्न कर पीटा- VIDEO: रंगदारी न देने पर दो युवकों ने की मारपीट, मूकदर्शक बने रहे यात्री – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में बस चालक के साथ युवकों ने मारपीट कर दी। शनिवार रात 8 बजे बड़ामलहरा से बिजावर की ओर जा रही नंदा बस को कृषि उपज मंडी के पास बाइक सवार दो युवकों ने रोका। चालक भागून राय से रंगदारी मांगी, जिसे देने से मना करने पर बस में घुसकर चालक के साथ क्रूरत
.
आरोपी जीतेंद्र यादव और सुरेंद्र यादव, बिलगांय के रहने वाले हैं। आरोपियों ने चालक के कपड़े फाड़े और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। इस दौरान बस में बैठे यात्री मूक दर्शक बने रहे। घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दोनों आरोपी चालक को अर्धनग्न कर पीटते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज पीड़ित चालक की शिकायत पर बिजावर थाना पुलिस ने हरिजन एक्ट के साथ-साथ मारपीट की गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Source link