Dead body of a young man found in a well in Betul | बैतूल में कुएं में मिला युवक का शव: शराब पार्टी के दौरान हत्या की आशंका; घटनास्थल पर 100 मीटर तक खून का निशान – Betul News

बैतूल के मालवीय वार्ड में एक खेत से कुएं से एक युवक की लाश मिली है। मृतक युवक के शरीर पर 17 से अधिक चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मोती वार्ड निवासी 26 वर्षीय राहुल नाइक के रू
.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को डायल 100 से सूचना मिली कि मालवीय वार्ड के खुले मैदान में पुराने गैस गोदाम के पास खून के निशान देखे गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को खेत मालिक संदीप मालवीय ने बताया कि पुराने कुएं तक खून के निशान मिले हैं।
एसडीआरएफ की टीम ने कुएं से तलाशी के दौरान एक गमछा और जैकेट बरामद किया। गहन तलाशी में कुएं से लाश मिली, जिस पर राहुल नाम का टैटू था। मृतक के शरीर 17 से ज्यादा चोट के निशान थे।
मृतक राहुल नाइक।
100 मीटर तक खून के निशान
पुलिस को घटनास्थल से मिले साक्ष्यों से पता चलता है कि रात में तीन-चार लोगों ने वहां शराब पी थी। मौके पर आग जलने के निशान और शराब की खाली बोतलें मिली हैं। मैदान से कुएं तक लगभग 100 मीटर तक घायल व्यक्ति को खींचकर ले जाने के निशान मिले हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
राहुल के खिलाफ 7 केस
पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया जांच में जुट गई। टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि मृतक राहुल का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जिस पर मारपीट और अड़ीबाजी के 7 मामले दर्ज थे।
Source link