81 thousand farmers will get crop insurance policy in Betul | बैतूल में 81 हजार किसानों को मिलेगी फसल बीमा पॉलिसी: रबी सीजन 2024-25 के लिए ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान शुरू – Betul News

बैतूल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। रविवार को जिले में ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत रबी सीजन 2024-25 में 81,830 किसानों को फसल बीमा पॉलिसी वितरित की जाएगी।
.
कार्यक्रम का शुभारंभ बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अध्यक्ष मोहन नागर, कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. आनंद कुमार बडोनिया और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के जिला प्रबंधक राकेश कुमार बैरवा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा योजना का क्रियान्वयन एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार, यह कार्यक्रम जिले की सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा। इसमें भीमपुर, मुलताई, आमला, आठनेर, चिचोली, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, प्रभात पट्टन और बैतूल की विभिन्न पंचायतों के किसान लाभान्वित होंगे।
Source link