Worship on Amla Navami at Kubereshwar Dham | कुबेरेश्वरधाम पर आंवला नवमीं पर पूजा-अर्चना: हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, महिलाओं ने किया वृक्ष परिक्रमा – Sehore News
जिला मुख्यालय के पास स्थित चितावलिया हेमा में मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की। पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में हजारों श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा की। इस दौरान विठलेश स
.
हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
कुबेरेश्वरधाम पर परिवार की सुख समृद्धि के लिए आंवला नवमी पर महिलाओं ने आंवला की पूजा-अर्चना की गई। आंवला के पास प्रसादी आदि का भोग लगाया और अपना व्रत खोला। कार्तिक माह की नवमी आंवला नवमी के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर महिलाओं ने सामूहिक पूजन, वृक्ष परिक्रमा सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम श्रद्धा पूर्वक संपन्न किए। इस दौरान महिलाओं ने आंवला की परिक्रमा लगाकर पूजा की।
लोगों ने पूजा अर्चना के बाद मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया।
Source link