A young man returning home after playing football in Chandameta suffered a heart attack | चांदामेटा में फुटबाल खेलकर घर लौटै युवक को आया अटैक: परिजन अस्पातल ले जाते इससे पहले ही थमी सांस – Chhindwara News
चांदामेटा में रविवार दोपहर पंकज स्टेडियम से फुटबाल खेलकर घर लौटे 22 साल के युवक को अटैक आ गया। अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। परासिया अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
.
जान गंवाने वाला युवक जैनुल आबेदिन चांदामेटा के वार्ड क्रमांक आठ का निवासी था। एटीएम के पास उसकी नूडल्स आदि बेचने की थोक की दुकान है। एक दिन पहले रात के समय वह किसी दोस्त की शादी में गया था। आज सुबह फुटबाल खेलने के लिए चांदामेटा के पंकज स्टेडियम गया। घर लौटकर उसने अपनी अम्मी को बताया कि सीने में दर्ज हो रहा है। उसे अस्पताल ले जाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
बता दें कि इससे पहले पेंचवेली मैदान पर फिजिकल के लिए प्रैक्टिस कर रहे 22 साल के युवक को अटैक आया था। मैदान पर ही उसकी मौत हो गई थी।
Source link