मध्यप्रदेश

Crowds gathered at Jageshwar Nath Dham on Basant Panchami | बसंत पंचमी पर जागेश्वर नाथ धाम में उमड़ी भीड़: एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना, सांसद राहुल लोधी ने की पदयात्रा – Damoh News

जागेश्वर नाथ धाम में बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया

दमोह के बांदकपुर स्थित जागेश्वर नाथ धाम में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दिन की शुरुआत मंदिर के पुजारियों द्वारा भगवान भोलेनाथ की भव्य आरती

.

हजारों भक्तों ने नर्मदा और गंगा जल चढ़ाया

हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा और मां गंगा का जल लेकर भोलेनाथ को अर्पण किया। दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी ने भी अपनी आठवीं बरमान-बांदकपुर पदयात्रा पूरी कर अपनी पत्नी के साथ भगवान शिव को नर्मदा जल चढ़ाया।

भक्तों के आवागमन के लिए विशेष मार्ग निर्धारित

जिला प्रशासन के अनुमान के अनुसार, दिन भर में एक लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के साथ मिलकर व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। भक्तों के आवागमन के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है।

भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!