The idol of Badi Mata Mandir under construction will go to Bal Grih | श्रीबड़ी माता मंदिर में पांच दिवसीय अनुष्ठान: विग्रहों को बालगृह में किया जाएगा स्थापित, गुप्त नवरात्र पर महाआरती और विशेष पूजन – Chhindwara News

श्री बड़ी माता मंदिर छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा के छोटी बाजार में श्री बड़ी माता मंदिर जिलेवासियों की आस्था का केंद्र है। वर्तमान में मंदिर के नवनिर्माण का कार्य चल रहा है। श्री बड़ी माता का भव्य एवं दिव्य नागर शैली का पाषाण मंदिर लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है।
.
मंदिर निर्माण के आगामी चरण में श्री बड़ी माता मंदिर के विग्रहों को उनके स्थान से बालगृह में रखा जाएगा। इस दौरान 5 फरवरी से पांच दिवसीय अनुष्ठान एवं पूजन का आयोजन मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गाया है। इस अनुष्ठान के दौरान श्री बड़ी माता मंदिर के सभी विग्रह अंतिम बार अपने प्राचीन स्वरूप में दिखाई देंगे। सभी सनातनियों के लिए यह एक मार्मिक क्षण होगा जब श्री बाड़ी माता बालगृह में जाएंगी।
यह जानकारी श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष सोनी एवं श्रीरामलीला मंडल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने दी। श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजू चरणागर ने आय-व्यय का ब्यौरा देते हुए बताया कि मंदिर के निर्माण पर करीब 15 करोड़ की लागत आने का अनुमान है।
गुप्त नवरात्र पर महाआरती और होंगे अनुष्ठान
पदाधिकारियों ने बताया कि पांच दिवसीय अनुष्ठान के दौरान प्रतिदिन महाआरती का आयोजन होगा। अनुष्ठान के प्रथम दिवस 5 फरवरी को अष्टमी-नवमी विशेष पूजन, श्री गणेश पूजन, मंडल पूजन, गौ दान, अग्नि स्थापन, नवग्रह होम पूजन होगा।
स्वयं भू विराजित बड़ी माता का विग्रह रहेगा यथावत
दरअसल पिछले महीनों से नगर शक्ति पीठ बड़ी माता मंदिर के निर्माण कार्य हो रहा है। अब गर्भ गृह के का निर्माण होना है। इसी के चलते स्वयं भू विराजित बड़ी माता के विग्रह के अलावा अन्य तीन विग्रह को मंदिर परिसर के बाल गृह में रखा जाएगा। इसको लेकर पूरे विधि विधान ने पांच दिवसीय पूजा अर्चना होगी।
श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के सदस्य।
Source link