Indore one day employment fair from today; | इंदौर में आज रोजगार मेला: जॉब के अवसर; खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए भी मिलेगा गाइडेंस – Indore News

इंदौर के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप के अवसर एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 3 फरवरी को एक दिनी रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह रोजगार और अप्रेन्टिसशिप मेला (युवा संगम) जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई
.
पीएस मंडलोई (डिप्टी डायरेक्टर, रोजगार) ने बताया कि इस मेले में आवेदकों को कॅरियर बनाने के साथ-साथ व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन की प्रक्रिया के बारे में भी मार्गदर्शन मिलेगा। मेले में टाटा मोटर्स, मोजेक वर्क स्किल, पटेल मोटर्स, श्याम मेटल, डी.टी. इंडस्ट्रीज, जस्ट डायल जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इन कंपनियों द्वारा लगभग 300 से अधिक पदों के लिए साक्षात्कार लेकर चयन किया जाएगा। इनमें सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, पैकिंग, सेल्स, टीम लीडर, ड्राइवर, बैक ऑफिस, हेल्पर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर आदि पद शामिल हैं।
मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक, जो आठवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक किसी भी विषय में पास और तकनीकी योग्यता रखते हैं, रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। आवेदकों को शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की फोटो कॉपी लानी होगी।
Source link