A young man from Assam died under suspicious circumstances | असम से आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत: 13 साल की बेटी को डांस ऑडिशन के लिए लाए थे, 30 जनवरी की शाम से गायब थे – Bhopal News

असम से आए व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह बेटी का आईडीपी लिटिल चैंप में ऑडिशन कराने भोपाल आया था। 31 जनवरी को एमपी नगर के एक होटल से निकला था। 1 फरवरी को घायल हालत में उसे जेपी अस्पताल पहुंचाया गया था।
.
जहां से 2 जनवरी को उसे हमीदिया हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। हमीदिया में इलाज के दौरान बीती देर रात उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह शिनाख्ती के बाद उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया। बॉडी परिजनों के हवाले कर दी गई है। कमला नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्रधान आरक्षक अमित ने बताया कि बाबू इंजिप्ती ( 42) असम का रहने वाला था। वहीं खेती-किसानी का काम करता था। उसकी बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली क्लांती इंजिप्ती (13) डांसर है। असम में ही अमित दास की डांस क्लास में प्रेक्टिस करती है। भोपाल में आईडीपी लिटिल चैंप नाम के शो के लिए ऑडिशन दिलाने बाबू असम से बेटी और उसके डांस टीचर सहित ग्रुप के साथ आया था।
31 जनवरी को वह लापता हुआ था। वैशाली नगर में लोगों ने खून से लथपथ हालत में उसे देखा और जेपी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे हमीदिया रैफर किया गया। इलाज के दौरान हमीदिया हॉस्पिटल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात उसकी मौत हो गई। शिनाख्ती के बाद सोमवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम कराया गया। पीएम के बाद शव असम से आए मृतक के परिचितों को सौंप दिया गया है।
मृतक बाबू अपनी बेटी और उसके डांस ग्रुप के साथ।
जानिए बेटी के डांस टीचर ने क्या बताया
मृतक की बेटी के डांस टीचर अमित दास ने बताया कि हम 30 जनवरी को असम से भोपाल आए। यहां एमपी नगर में स्थित एक होटल में ठहरे थे। बाबू की बेटी सहित पूरा ग्रुप साथ था। बाबू शराब पीने के आदी थे। यहां आने के बाद उन्होंने अपनी अधिकांश रकम शराब पीने और घूमने-फिरने में खत्म कर दी। सोमवार को बेटी का ऑडिशन होना था। तमाम खर्च सिर पर थे। लिहाजा बाबू ने 31 जनवरी की शाम को बताया कि भोपाल में उनका एक परिचित रहता है। जिससे वह पैसा उधार लेने जा रहे हैं। वह उस समय भी शराब के नशे में थे। हमारे समझाने के बाद भी नहीं रुके। इसके बाद दोबारा नहीं लौटे।
काफी तलाशने पर भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो एमपी नगर थाने में मामले की सूचना दी और उन्हें तलाशते रहे। उनकी मौत के बाद पुलिस ने हमें बताया कि बाबू जैसे हुलिए के आदमी की हमीदिया अस्पताल में मौत हुई है। तब अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की। सोमवार को पीएम के बाद बॉडी पुलिस ने हमारे सुपुर्द की। उनकी मौत की वजह साफ नहीं बताई गई है। उनके सिर में चोट के निशान दिख रहे हैं, पुलिस ने बताया कि कहीं फिसलकर गिरे हैं। कैसे फिसले, कहां फिसले इस बात की जानकारी नहीं दी है।
केस की जांच कर रहे प्रधान आरक्षक अमित ने कहा-

फिलहाल सिर्फ इतनी जानकारी मिली कि वैशाली नगर में वह कहीं से फिसलकर गिरे थे। कैसे फिसले यह साफ नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है।
Source link