अजब गजब
Top Equity Funds: इन 5 स्कीम्स में जिन्होंने लगाया पैसा उनकी तो निकल पड़ी

Top Equity Funds 2024- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्युचुअल फंड, खासकर इक्विटी स्कीम्स में निवेशकों का भरोसा कायम है. नवंबर 2024 में इक्विटी फंड्स में 35,943 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. सेक्टोरल फंड्स में सबसे ज्यादा 7,657.75 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में लोगों की रुचि बढने का कारण इन स्कीम्स का मोटा रिटर्न है. बीते एक साल में टॉप-5 इक्विटी स्कीम्स ने 49-55% तक रिटर्न निवेशकों को दिया है.
Source link