Security guard beaten with a stick, then fired in the air, arrested | सिक्योरिटी गार्ड को डंडे से पीटा, फिर की हवाई फायरिंग, गिरफ्तार – Gwalior News

सिक्योरिटी गार्ड के साथ गालीगलौज, मारपीट और फिर डराने के लिए की गई हवाई फायरिंग करना आरोपी को महंगा पड़ गया। पुलिस ने घटना के चंद घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से चले हुए खाली कारतूस, बंदूक और जिंदा कारतूस जब्त कर लिए गए हैं। पु
.
दर्पण कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले 55 वर्षीय प्रभुदयाल जाटव ने थाटीपुर थाने में सोमवार को एफआईआर कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वे कृष्णा अपार्टमेंट थाटीपुर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। 2 फरवरी को रात 10 बजे वे अपार्टमेंट में अपने कमरे मे बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला सोनू तोमर वहां पहुंचा, जिसने सिक्योरिटी गार्ड का नाम लेकर गालीगलौज शुरू कर दी। जब सिक्योरिटी गार्ड कमरे से बाहर निकला, तो आरोपी ने सोनू तोमर ने उसके साथ डंडे से मारपीट शुरू कर दी।
डंडा फरियादी चौकीदार के माथे में लग गया, जिससे उसे चोट लग गई। गार्ड जब चिल्लाने लगा तो सोनू अपने घर जाकर बंदूक निकाल लाया और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर गार्ड की प|ी भारती और रिश्तेदार दिनेश आ गया। जिन्होंने उसे बचाया। आरोपी ने सिक्योरिटी गार्ड को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एफआईआर के चंद घंटे बाद ही आरोपी सोनू तोमर को गिरफ्तार कर लिया। मौके से चले हुए कारतूस भी बरामद हुए।
Source link