छतरपुर में खाद के लिए भगदड़: पिलर ढहने से किसान के पैर की उंगलियां टूटीं; तहसीलदार की गाड़ी के सामने लेटा किसान, चपरासी बर्खास्त
छतरपुर। रबी सीजन की बोवनी का समय आते ही जिले में खाद संकट गहराने लगा है, हालात यह हैं कि अभी से खाद वितरण केन्द्रों पर हंगामा शुरु हो गया। सोमवार को जिला मुख्यालय के जवाहर रोड स्थित खाद वितरण केन्द्र पर अधिकारियों के देर से आने की बात से नाराज होकर किसानों ने सडक़ पर जाम लगा दिया।
एक किसान के पैर की उंगली कटी Facebook Live
जब अधिकारी पहुंचे और खाद वितरण शुरु हुआ तो टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक किसान की पैर की उंगली कट गई घायल किसान नाराज होकर सडक़ पर जाकर लेट गया, इसी बीच तहसीलदार का वाहन निकला और उन्होंने किसान को समझाइश देकर इलाज के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण किया गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद वितरण केन्द्रों पर खाद आने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की सुबह करीब 7 बजे बड़ी संख्या में किसान जिला मुख्यालय पहुंच गए थे। शहर के जवाहर मार्ग पर सर्किट हाउस तिराहा के समीप स्थित खाद वितरण केन्द्र पर किसानों की लंबी कतारें लगी हुई थीं लेकिन करीब साढ़े 11 बजे तक केन्द्र पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा जिससे नाराज होकर किसानों ने चक्का जाम कर दिया। हंगामे की खबर लगते ही करीब 11.30 बजे वितरण केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उनकी समझाइश पर किसानों ने जाम खोल दिया।
इसके बाद जब केन्द्र का एक कर्मचारी (चपरासी) परिसर में बने पिलर पर बैठकर टोकन बांट रहा था तभी पिलर टूटकर छापर निवासी किसान लक्ष्मण सिंह के पैर पर जा गिरा, जिससे लक्ष्मण सिंह के पैर में चोट आ गई और इसके साथ ही केन्द्र पर भगदड़ मच गई। इसी बीच घायल किसान नाराज होकर सडक़ पर लेट गया। तभी तहसीलदार संदीप तिवारी का वाहन मौके से गुजरा। हंगामा होते देख उन्होंने वाहन रोका और किसानों को शांत कराकर घायल लक्ष्मण सिंह को ई-रिक्शा वाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मौके पर व्यवस्थाएं बनवाई और खाद का वितरण शुरु कराया। सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने केन्द्र पर पुलिस बल भी तैनात कराया, जिसकी निगरानी में अब खाद वितरण किया जा रहा है। सटई से खाद लेने के लिए आए किसान कमलेश पटेल ने बताया कि वे सुबह 7 बजे से लाइन में लगे हुए हैं, केन्द्र पर पानी और छांव की व्यवस्था नहीं है और भीड़ अधिक होने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खाद के लिए लाइन में लगी महिला ने युवक को पीटा, धक्का देकर लाइन से किया बाहर
छतरपुर में खाद के लिए लाइन में लगे महिला और पुरुष किसान के बीच झड़प का मामला सामने आया है जहां महिला ने पुलिस के सामने पुरुष को पीट दिया और धक्के देकर लाइन से बाहर कर दिया। बता दें कि खाद ले लिए लोग तड़के सुबह अंधेरे में ही वितरण केंद्र के बाहर लाइन में खड़े हो जाते हैं और जब केंद्र खुलता है और खाद बांटने लगती है तो ग़दर होती है और इस तरह के मामले सामने आते हैं। जैसा कि छतरपुर में खाद वितरण को लेकर किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें प्रशासन सुधार और व्यवस्था करने में अक्षम नजर आता है।
बड़ा मलेहरा खाद वितरण केन्द्र में कृषकों ने लगाया घोटाले का आरोप
कतार में भूख प्यास से कृषक हुआ बेहोश, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पदाधिकारियों ने पहुंचाया अस्पताल
बड़ा मलहरा के नवीन गल्ला मंडी प्रांगण स्थित खाद वितरण केन्द्र पर किसानों ने खाद न मिलने की स्थिति में तहसीलदार ऑफिस का घेराव किया। हजारों की संख्या में कृषक एकत्र किसानों ने कैमरे के समक्ष अधिकारियों पर खाद की कालाबाजारी करने का गंभीर आरोप लगाया। तहसीलदार आक्रोशित किसानों की भीड़ देखकर बाहर नहीं आ रहे थे। तब आक्रोशित कृषक सीधे तहसीलदार कार्यालय के गेट पर अड़ गए। विवश होकर तहसीलदार आलोक जैन ने बाहर आकर किसानों को खाद वितरण न करने का कारण अपर्याप्त खाद स्टॉक बताया।
तभी भीड़ में एक वृद्ध कृषक भूख और प्यास से बेहोश होकर गिर गया। जिसकी बायीं आंख में गंभीर चोट लगने से खून की धार बहने लगी। जिसे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारी व पत्रकार साथियों द्बारा अस्पताल पहुंचाया गया।
कलेक्टर-एसपी ने सटई रोड डबल लॉक खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया
कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन द्वारा छतरपुर शहर के सटई रोड स्थित मंडी में डबल लॉक खाद वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर व्यवस्थित रूप से टोकन बांटने के निर्देश दिए। साथ ही पीओएस मशीन बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार को भी निर्देशित किया कि किसानों को व्यवस्थित रूप से खाद उपलब्ध हो, खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
एमपी एग्रो के प्रबंधक को नोटिस एवं वॉचमैन को संविदा समाप्ति का नोटिस जारी
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में लापरवाही बरतने पर छतरपुर शहर के सटई रोड पर स्थित डबल लॉक अंतर्गत खाद वितरण में लापरवाही बरतने पर एमपी एग्रो के प्रबंधक राजेंद्र सिरोठिया एवं वॉचमैन अमन सेनी (संविदा) पर हुई कार्यवाही। कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम मिलिंद नागदेवे द्वारा प्रबंधक को दायित्व में लापरवाही एवं अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 18 नवम्बर को जवाब प्रस्तुत करते को कहा गया है। साथ ही वॉचमैन द्वारा भी खाद वितरण के लापरवाही बरतने पर इनकी संविदा समाप्ति के विरुद्ध नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।
किसानों ने कलेक्टर बंगला का रात में किया घेराव
https://www.facebook.com/share/r/14wwmxf55t
VIDEO Live Facebookhttps://www.facebook.com/share/r/14wwmxf55t
गोदाम प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह की अनियमिताओं की वजह से कलेक्टर की छवि खराब हो रही है किसानों ने कलेक्टर बंगला का रात में घेराव कर दिया है खाद न मिलने से नाराज किसान कलेक्टर बंगला पहुँचे, किसान बोले गोदाम प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने अपने चहेतों ओर रिस्तेदारों को पूरा खाद दे दिया और किसान भटक रहे हैं ।