An unknown vehicle hit a scooter in Satna | सतना में स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: मां शारदा के दर्शन कर लौट रही एक महिला की मौत, दूसरी गंभीर घायल – Maihar News

मैहर से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत
सतना में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एक दुखद घटना सामने आई है। मां शारदा के दर्शन कर लौट रही दो महिलाओं की स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहरौर
.
मीरा देवी गंभीर रूप से घायल
सोनौरा निवासी 38 वर्षीय अंजली सिंह और उनकी पड़ोसी 54 वर्षीय मीरा देवी यादव स्कूटी (एमपी 19 जेडए 6308) से मां शारदा के दर्शन करने मैहर गई थीं। वापसी के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया। इस हादसे में अंजली सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस ने आरोपी वाहन और चालक की तलाश तेज की
सिटी कोतवाली के टीआई रावेंद्र द्विवेदी के अनुसार, घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है। मृतका के पति, जो बाहर रहते हैं, को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस आरोपी वाहन और चालक की तलाश में जुटी है। इस दुर्घटना के कारण राम-वन-गमन मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।
Source link