अवैध रेत से भरा ट्रक पलटा: ड्राइवर की मौत; दो दिन तक शव रेत में दबा रहा, रेत के ढेर में से चालक का निकला शव, परिजनों ने किया हंगामा
Arvind Jain
छतरपुर। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए रेत से भरे ट्रक की रेत को वाहन मालिक उठवा रहा था तभी रेत के ढेर में से चालक का शव निकला। जबकि इससे पहले सभी को यह लग रहा था कि घटना के बाद चालक फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हंगामा शुरु कर दिया था, जिन्हें पुलिस द्वारा शांत कराया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम ढड़ारी निवासी रघु पुत्र बालकिशुन यादव उम्र 32 वर्ष, बमीठा थाना क्षेत्र के टपरियन गांव के रहने वाले कमलेश पटेल का ट्रक चलाता था। गत शनिवार की रात को वह राजनगर क्षेत्र से कमलेश पटेल के बिना नंबर वाले ट्रक में रेत भरकर विक्रमपुर के रास्ते छतरपुर आ रहा था तभी कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम तिलवां के पास टायर ब्लास्ट होने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रक के नीचे दबने से रघु की मौत हो गई। घटना के दौरान रघु ट्रक के नीचे आ गया था और रेत में दबने के कारण उसकी मौत हो गई थी लेकिन जब ट्रक मालिक कमलेश पटेल मौके पर पहुंचा तो उसे रघु दिखाई नहीं दिया जिस कारण से उसे लगा कि घटना के बाद रघु फरार हो गया है। कमलेश के मुताबिक उसने घटना दिनांक को ही ट्रक पलटने की सूचना डायल-100 को दे दी थी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई। रविवार की शाम को कमलेश पटेल ने रघु के परिजनों को ट्रक पलटने और रघु के गायब होने की जानकारी देकर उसकी तलाश करने के लिए कहा। इसके बाद सोमवार की सुबह कमलेश पटेल द्वारा पलटे हुए ट्रक के पास पड़ी रेत को हटवाया जा रहा था तभी रेत के ढेर के नीचे से रघु की लाश निकली। कमलेश द्वारा तुरंत परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन कोतवाली थाना में सूचना देकर घटना स्थल पर पहुंच गए। चूंकि परिजनों को मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, जिस कारण से उन्होंने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा समझाइश दिए जाने पर परिजन शांत हो गए और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव चले गए। मृतक के परिजन कोमल यादव का कहना है कि रविवार की शाम को कमलेश पटेल द्वारा ट्रक पलटने और रघु के गायब होने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद से वह रघु की तलाश कर रहे थे। इसी बीच सोमवार की सुबह कमलेश द्वारा रघु का शव ट्रक के नीचे दबे होने की जानकारी उन्हें दी गई। परिजनों का आरोप है कि ट्रक मालिक को रघु की मौत की जानकारी थी, लेकिन कमलेश द्वारा परिजनों से बात छिपाई गई, जबकि कमलेश पटेल का कहना है कि उसने घटना दिनांक को डायल-100 को दी गई जानकारी में चालक की मौत अथवा लापता होने की बात पर संदेह जाहिर किया था, जिसका ऑडियो भी उसके पास मौजूद है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अगम जैन का कहना है कि आज सुबह ही घटना की जानकारी उन्हें मिली है। मामले की जांच कर जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।