A young man found in critical condition on the road dies | सड़क पर गंभीर हालत में मिले युवक की मौत: शरीर पर चोट के निशान, परिवार ने पहले- छत से गिरना बताया, फिर सड़क हादसा कहा – Betul News
बैतूल में मंगलवार रात गंभीर हालत में मिले युवक की बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने पहले छत से गिरने की बात कही। बाद में सड़क हादसे में घायल होना बताया। अलग-अलग बयान होने से पुलिस ने मामले को
.
रात करीब 2 बजे परिजन गंभीर हालत में खंडवा जिले के थाना खालवा गांव चाखरा निवासी सुखराम पिता सुखलू पाटिल (40) को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वह उसके मुंह बोले भाई के घर ग्राम बिच्छू टेकड़ी थाना मोहदा आया हुआ था। साथ आए परिजनों ने बताया कि वह छत से नीचे गिर गया है।
मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बोले- सड़क पर घायल हालत में पड़ा मिला था। शायद किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी होगी। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर लिया है।
शरीर पर चोट के निशान
सुखराम के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे। उसका गला कटा हुआ था। एक पैर टूटकर मुड़ गया था, जबकि दूसरे पैर पर धारदार वस्तु से कट के निशान थे। पेट पर भी कट के निशान हुए थे।
Source link