Illicit liquor worth Rs 35 lakh seized | 35 लाख की अवैध शराब जब्त: मिनी ट्रक में 400 पेटी शराब भरी थी, पुलिस ने घेराबंदी की, ड्राइवर गिरफ्त में – Chhatarpur (MP) News
कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मिनी ट्रक से 35 लाख की 400 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। अवैध शराब से भरा ट्रक लेकर जा रहे ड्राइवर को भी गिरफ्त में लिया है।
.
महोबा रोड आबकारी वेयर हाउस से मिनी ट्रक MP19 GA 0527 में अवैध शराब भरकर अवैध बिक्री के लिए पलेरा ले जाई जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली तो सीएसपी बल के साथ महोबा रोड पर पहुंचे और घेराबंदी कर ब्रिज के नीचे मिली ट्रक को रोक लिया।
पुलिस ने पड़ताल की तो मिनी ट्रक से 400 पेटी शराब मिली। ड्राइवर से दस्तोवज मांगे, लेकिन वह दिखा नहीं पाया। पुलिस ड्राइवर को पकड़कर कोतवाली लेकर आई।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि मिनी ट्रक में 400 पेटी अवैध शराब (35 लाख रुपए) जब्त की गई है। एक आरोपी पर आबकारी एक्ट 34/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है, एफआईआर दर्ज की गई है। विभागीय अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा जाएगा और जांच के बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Source link