मध्यप्रदेश

Cm Yadav Spoke On Phone With Brave Bhujlo Bai Who Fought With The Wolf – Amar Ujala Hindi News Live

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: शबाहत हुसैन

Updated Wed, 13 Nov 2024 12:56 PM IST

MP News: छिंदवाड़ा में दो बुजुर्ग महिलाओं की भेड़िए में भिड़ंत हो गई थी। महिलाओं ने बहादुरी से उसका मुकाबला किया था। पहले भेड़िए ने एक महिला के हाथ को चबा डाला, तो दूसरी महिला ने भेड़िए का मुंह दबोच लिया। अब सीएम यादव ने बहादुर महिला भुजलो बाई को फोन कर शाबशी दी है।


CM Yadav spoke on phone with brave Bhujlo Bai who fought with the wolf

भुजलो बाई से सीएम यादव ने की फोन पर बात
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


भेड़िए के हमले में घायल बहादुर महिला भुजलो बाई से सीएम मोहन यादव ने बुधवार को फोन पर उनसे बातचीत की और उनका हालचाल जाना। सीएम यादव ने भुजलो बाई को एक लाख रुपए की राहत राशि दी है और इलाज का पूरा खर्चा उठाने की भी बात कही है। 

क्या था मामला

दरअसल, छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी से लगे ग्राम खकरा चौरई में बीते शुक्रवार सुबह खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर भेड़िए ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में दोनों महिलाएं बुरी तरह घायल हो गईं थी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घायल महिला के बेटे राजकुमार डेहरिया ने बताया कि उनकी मां भुजलो बाई (65) दुर्गाबाई के साथ सुबह खेत में काम कर रही थीं। तभी अचानक एक भेड़िए ने भुजलो बाई पर हमला कर दिया, जिससे उनकी आंख बुरी तरह जख्मी हो गई। भेड़िए के अचानक हमले के बाद दुर्गाबाई ने भुजलो बाई को बचाने का प्रयास किया, जिस दौरान भेड़िए ने दुर्गाबाई के हाथ को भी घायल कर दिया था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!