Police became active after MLA caught drinking alcohol | MLA के शराब पकड़ने के बाद पुलिस एक्टिव: ग्राम कोठारिया में घर के अंदर मिली 1 लाख रुपए की अवैध शराब, आरोपी फरार – Ratlam News

रतलाम के सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा अवैध शराब पकड़ने के बाद क्षेत्र में पुलिस एक्टिव हो गई है। क्षेत्र के सरवन थाना अंतर्गत ग्राम कोठारिया में एक घर में पुलिस ने रेड मारी। घर के बरामदे से त्रिपाल से ढककर रखी करीब एक लाख रुपए से अधिक की श
.
विधायक डोडियार द्वारा बुधवार को रावटी क्षेत्र में अवैध शराब से भरी बोलेरो को रोका था। क्षेत्र में अवैध रूप से डायरी सिस्टम से शराब बिकने का आरोप लगाया था। इसके बाद एसपी ने सैलाना एसडीओपी नीमल बघेल व रावटी थाना प्रभारी जय प्रकाश चौहान को नोटिस देकर जवाब मांगा था। इसके बाद सैलाना अनुभाग में अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है।
पुलिस ने घर के अंदर से अवैध शराब जब्त की।
त्रिपाल से ढक कर रखी थी शराब
सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल के नेतृत्व में सरवन पुलिस की टीम ने ग्राम कोठारिया में संजू उर्फ संजय पिता कालू खराड़ी के घर रेड मारी। घर बरामदे में त्रिपाल में बड़ी मात्रा में ढक कर अवैध शराब रखी हुई मिली। मौके से 26 पेटी बीयर केन, 4 पेटी प्लेन शराब समेत अंग्रेजी शराब की दो पेटी जब्त की। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले मकान मालिक संजू उर्फ संजय फरार हो गया। पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी घर में अवैध शराब रख ब्लैक में बेचता था। अवैध शराब की कीमत करीब 1 लाख 6 हजार 800 रुपए है।
एसडीओपी नीलम बघेल के अनुसार अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए अनुभाग के सभी क्षेत्र के थाना प्रभारियों को अलर्ट किया है। ग्राम कोठारिया में रेड मार कर अवैध रूप से घर में रखी एक लाख रुपए से अधिक की शराब जब्त की है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Source link