Three rape accused arrested in Guna | गुना में रेप के तीन आरोपी गिरफ्तार: शादी का झांसा देकर किया था गलत काम; दो नाबालिगों का अपहरण कर किया दुष्कर्म – Guna News

गुना जिले के तीन अलग-अलग थानों में रेप के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके से दो मामलों में नाबालिग का अपहरण कर उससे रेप किया गया था। तीसरे मामले में एक युवती से रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। तीनों को आज (रविवार) कोर्ट में पेश कर जेल भेज दि
.
पहला मामला मृगवास इलाके का है। 8 जनवरी को जिले के मृगवास थाना क्षेत्र से 19 वर्षीय एक युवती के घर से कहीं चले जाने पर उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शनिवार को पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया।
युवती ने अपने बयान में बताया कि ग्राम बटावदा निवासी अर्जुन (21) पिता मुरारीलाल सेन निवासी ग्राम बटावदा, थाना मृगवास उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। उसने कई बार गलत काम किया। इसके बाद शादी से इनकार कर दिया। इस बयान के आधार पर पुलिस ने रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी अर्जुन को पुलिस ने आज रविवार (21) गिरफ्तार कर लिया।
नाबालिग का अपहरण कर किया रेप दूसरा मामला शहर के कैंट थाना इलाके का है। शुक्रवार को कैंट थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय एक नाबालिग के घर पर किसी को भी बिना कुछ बताए कहीं चले जाने पर पिता ने गुम होने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने शनिवार को नाबालिग को बरामद कर लिया। उसने बताया कि चंदू पिता पहलवान कोरी निवासी ग्राम बेंहटा घाट उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया। आज आरोपी चंदू (19) पिता पहलवान कोरी निवासी ग्राम बेंहटा घाट थाना कैंट गुना को गिरफ्तार कर लिया।
राघौगढ़ में नाबालिग से किया रेप तीसरा मामला राघौगढ़ थाना इलाके का है। गुरुवार को 17 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के घर पर किसी को बिना कुछ बताए कहीं चले जाने पर पिता ने गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया। उसने बताया कि शिवम (21) पिता मिट्ठूलाल मीना निवासी ग्राम माढाखेडा थाना कुंभराज उसका अपहरण कर ले गया था।
उसके साथ आरोपी ने गलत काम किया। पुलिस ने मामले में रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Source link