Five shops caught fire in Lalbarra of Balaghat | बालाघाट के लालबर्रा में पांच दुकानों में लगी आग: दमकल और स्थानीय लोगों ने पाया काबू, दुकानदारों को लाखों रुपए का हुआ नुकसान – Balaghat (Madhya Pradesh) News
लालबर्रा के बस स्टैंड के पीछे पांच दुकानों में आग
बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर लालबर्रा के बस स्टैंड के पीछे स्थित पांच कच्ची दुकानों की चाल में तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच आग लग गई। इस आग में बर्तन, चाय और जूते-चप्पल की दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जिससे दुकानदारों को लाखों क
.
स्थानीय लोगों और दमकल ने पाया आग पर काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में सहायक रहे अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि आगजनी में सुधीर कसार, बब्लू कसार, कल्लू चायवाला और सुमन शू सेंटर की दुकानें पूरी तरह से जल चुकी हैं।
सुमन शू सेंटर का पूरा सामान जलकर राख
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नुकसान का सटीक आंकलन अभी नहीं हुआ है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि आगजनी के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
Source link