मध्यप्रदेश

RKMP-Hazrat Nizamuddin Vande Bharat coach’s spring broke | टपकती छत-आग के बाद अब वंदे भारत की स्प्रिंग टूटी: RKMP-ह.निजामुद्दीन ट्रेन 6 घंटे लेट, पिछले 12 घंटे से चल रहा मेंटेनेंस – Bhopal News

रानी कमलापति-ह.निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यात्रियों को होने वाली असुविधा को लेकर इस ट्रेन में नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला कोच की स्प्रिंग टूटने के कारण ट्रेन के पिछले 6 घंटे से भोपाल स्टेशन प

.

रविवार को जब ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से रात 10.16 बजे वापस लौटी तो कोच नंबर सी-11 की स्प्रिंग टूटी होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद से पिछले 12 घंटे से रानी कमला पति स्थित यार्ड में इसका मेंटेनेंस किया जा रहा है।

संभावना जताई जा रही है कि इसको रेलवे के इंजीनियर्स दोपहर करीब 1:40 तक सहीं कर लेंगे, जिसके बाद यह रैक रवाना हो सकेगा। कोच की स्प्रिंग टूटने के कारण यात्रियों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों के अनुसार रेलवे द्वारा उन्हें किसी प्रकार की सूचना नहीं दी जा रही है कि ट्रेन कितने बजे चलेगी। चलेगी भी या नहीं, जिसको लेकर नाराज यात्रियों ने रानी कमलापति स्टेशन पर सुबह करीब 11 बजे अधिकारियों के रूम में हंगामा भी किया। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता नवल अग्रवाल ने बताया कि ऐसी स्थिति में यात्री टीडीआर फाइल कर पूरा रिफंड ले सकते हैं।

12 घंटे से चल रहा मेंटेनेंस भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों की माने तो पिछले करीब 12 घंटे से वंदे भारत का मेंटेनेंस चल रहा है, कोच सी 11 के कोच की स्प्रिंग टूटने की बात रविवार देर रात रैक के वापस लौटने पर सामने आई।

यात्री गणेश मजूमदार ने बताई परेशानी।

यात्रियों ने कहा…. इस दौरान यात्रियों ने स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों के कमरों में हंगामा किया। एक यात्री गणेश चंद मजूमदार ने कहा कि मैं मैं कोलकाता से आया हूं। मैंने इस ट्रेन में इसलिए टिकट करवाया है कि यह प्रीमियम ट्रेन है। यह हमें अच्छे से पहुंचाएगी। मुझे ग्वालियर तक जाना था। यहां पर कोई भी रेलवे ऑफिसर रिस्पॉन्स नहीं दे रहा है। स्टेशन मास्टर भी कमरे में मौजूद नहीं है। वहीं अन्य यात्रियों ने बताया कि आज दिल्ली जाने के लिए किसी अन्य ट्रेन में टिकट नहीं है। हमें कई तरह के जरूरी काम हैं मगर रेलवे की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।

ह.निजामउद्दीन से आने वाले यात्रियों को भी असुविधा गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति हजरत निमामउद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:40 बजे रानी कमला पति स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 1:16 बजे हजरत निजामउद्दीन स्टेशन पहुंचती है। जिसके बाद यह ट्रेन 2:40 बजे हजरत निजामउद्दीन से चलकर रानी कमलापति स्टेशन के लिए निकलती है। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत का यह सिंगल रैक है। यही रैक हजरत निजामउद्दीन से वापस आता है। अगर ट्रेन समय पर नहीं पहुंची तो वापसी में यात्रियों को भी इंतजार करना होगा।

पहले भी इस वंदे भारत में यात्रियों को हो चुकी है परेशानी…

बसपा के वरिष्ठ नेता अवधेश राठौर ने छत से टपकते पानी का बनाया था वीडियो

20172 वंदे भारत एक्सप्रेस की छत से पानी टपकने की घटना 19 जून 2023 की है, वंदे भारत, हजरत निजमाउद्दीन से चलकर शाम 5 बजे झांसी पहुंचने ही वाली थी कि रास्ते में बारिश शुरू हो गई। पानी की कुछ बूंदे छत पर गिरीं और कोच नंबर C-12 में पानी का रिसाव शुरू हो गया। पानी रिसता देख ट्रेन में सफर कर रहे बसपा पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश राठौर ने इसका वीडियो बना लिया। उन्होंने ट्रेन में मिली खामियों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।पढ़ें पूरी खबर

सी 14 कोच में लग चुकी है आग 17 जुलाई, 2022 को मध्य प्रदेश के कुरवाई कैथोरा स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन के सी-14 कोच के बैटरी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग कोच के नीचे लगे बैटरी बॉक्स में लगी थी। बीना रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन को रोका गया। सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाला गया। फायर ब्रिगेड और रेलवे की टीम 58 मिनट में आग पर काबू पा सकी। इस कारण सवा तीन घंटे की देरी से ट्रेन रवाना हुई।पढें पूरी खबर


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!