Tin shed put up at night for liquor shop | शराब दुकान के लिए रात में डला टीन शेड: पार्षद ने लोगों के साथ पहुंचकर काम रुकवाया, बोले- अब आंदोलन करेंगे – Khargone News
बिस्टान नाका के टंट्या मामा तिराहा पर शराब दुकान के विरोध में 14 नवंबर को धरना आंदोलन हुआ था। इसके बाद खरगोन नगर परिषद ने 21 नवंबर को शराब दुकान की अनुमति निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया, लेकिन रविवार रात में दोबारा शराब दुकान के लिए टीन शेड डालना
.
भाजपा पार्षद भागीरथ बडोले ने क्षेत्रवासियों के साथ विरोध किया। उन्होंने आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी को सूचना देकर मौके पर बुलवाकर काम रुकवाया। मामले में सोमवार दोपहर नगर पालिका सीएमओ व कलेक्टर को शिकायत की।
अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
पार्षद बडोले ने बताया- परिषद में शराब दुकान के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया था, बावजूद शराब ठेकेदार दुकान खोलने पर आमादा है। यह समझ में नहीं आ रहा है कि ठेकेदार किसके सरंक्षण में काम कर रहा है। शराब दुकान को लेकर क्षेत्र के लोगों के अलावा आदिवासी समाज, सभी कॉलोनीवासी विरोध में हैं। अनिश्चितकालीन धरना देकर चक्काजाम करेंगे।
इसलिए, शराब दुकान का विरोध
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बिस्टान नाका को टंट्या मामा चौराहा नामकरण किया। चौराहा का सौंदर्यीकरण होना है। जहां शराब दुकान खोली जा रही है, उसके 100 मीटर एरिया में तीन मंदिर, हॉस्टल व स्टेडियम मैदान है।
Source link