In Tikamgarh, the Sarpanch’s son lodged a complaint in the SP office | टीकमगढ़ में सरपंच पुत्र ने एसपी दफ्तर में की शिकायत: खुद पर दर्ज FIR को गलत बताया; पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन – Tikamgarh News
शिकायत करने पहुंचा एसपी कार्यालय।
जिले के मोहनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत केशवगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि में सोमवार को एसपी दफ्तर पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने खुद के ऊपर दर्ज एफआईआर की दोबारा जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने एसपी को ज
.
20 नवंबर को ग्राम पंचायत केशवगढ़ में मोहनगढ़ तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। उन्होंने जेसीबी मशीन से लोगों का अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की थी। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले सुमेश यादव और सावित्री यादव ने महिला सरपंच शशि जैन के बेटे पुष्पेंद्र जैन के साथ मारपीट कर दी थी। घटना के बाद पुष्पेंद्र जैन ने मोहनगढ़ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान 20 नवंबर को हुई थी मारपीट।
सोमवार को एसपी दफ्तर में ज्ञापन देने पहुंचे पुष्पेंद्र ने बताया कि मोहनगढ़ थाना पुलिस ने मेरे खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। जबकि मेरे साथ सरेआम मारपीट हुई। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। बावजूद इसके पुलिस ने क्रॉस केस बनाकर मेरे खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने कहा कि तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने की अधूरी कार्रवाई की है। अभी मौके पर हुकुम यादव, सुमेश यादव और सावित्री यादव का अवैध कब्जा है। एसपी को ज्ञापन सौंप कर उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। साथ ही खुद पर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है।
Source link