Preparations to build a grand Pashupatinath temple in Ghurel | घुरेल में भव्य पशुपतिनाथ मंदिर बनाने की तैयारी: राज्यमंत्री नारायण सिंह पवार ने निर्माण कार्यों पर की चर्चा – rajgarh (MP) News
राज्यमंत्री नारायण सिंह पवार ने मंदिर निर्माण कार्य को लेकर की चर्चा।
राजगढ़ जिले के ब्यावरा-सुठालिया मार्ग पर स्थित घुरेल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर को भव्य स्वरूप देने की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को राज्यमंत्री नारायण सिंह पवार ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और मंदिर समिति के सदस्यों के साथ निर्माण व विकास कार्य
.
घुरेल में स्थित प्राचीन पशुपतिनाथ की प्रतिमा वर्तमान में टिन शेड के नीचे चबूतरे पर विराजित हैं। इस प्रतिमा के लिए करोड़ों रुपए की लागत से यह भव्य मंदिर का निर्माण करने की तैयारी की जा रही है। राज्यमंत्री ने सोमवार को समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर चर्चा करते हुए मंदिर निर्माण के लिए इंजीनियर से कुछ नक्शे तैयार करवाने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि नक्शे बनने के बाद क्षेत्र के 200 प्रमुख लोगों की बैठक बुलवाए और उनसे चर्चा करें अगर उस बैठक में सभी की सहमति बनती है तो उसके बाद 15 जनवरी को मंदिर का भूमि पूजन कर सकते हैं।
राज्य मंत्री के साथ मंदिर समिति के सदस्य।
मकर संक्रांति पर लगता है विशाल मेला
पशुपतिनाथ मंदिर न केवल क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है, बल्कि हर साल मकर संक्रांति पर यहां दो दिन का विशाल मेला लगता है। इस मेले में हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान के दर्शन के लिए आते हैं।
श्री शिव मंदिर गुरेल मंदिर का नक्शा।
राज्य मंत्री ने देखा मंदिर का नक्शा
पशुपतिनाथ भगवान को अर्पित किया जल व दूध।
Source link