किसान है या जादूगर! बिना जमीन के कमा रहा 50 लाख, लीज पर जमीन लेकर कर रहा इस सब्जी का उत्पादन
जमुई:- बिहार का लिट्टी-चोखा पूरे भारत ही नहीं, बल्कि देश दुनिया के अलग-अलग इलाकों में प्रसिद्ध है. जब भी लिट्टी चोखा की बात होती है, तब लोग चोखा में बैगन का इस्तेमाल करते हैं और इसी बैगन की खेती से बिहार का एक किसान लखपति बन रहा है. अपनी एक भी डिसमिल जमीन नहीं होने के बावजूद भी यह किसान हर दिन 40 हजार रुपए तक की कमाई कर रहा है और एक सीजन में 50 लाख रुपए से अधिक की कमाई कर रहा है. यह कहानी जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के नवडीहा के रहने वाले किसान कुमोद साह की है, जिसने करीब 10 बीघा में बैगन की फसल लगाई है और अपने खेतों से हर दिन वह 10 से 15 क्विंटल बैगन की बिक्री करता है. इस किसान ने लीज पर जमीन लेकर इस खेती की शुरुआत की है और अब तक 15 लाख रुपए तक के बैगन की बिक्री कर चुका है.
इन जिलों में होती है कुमोद के बैगन की सप्लाई
कुमोद ने लोकल 18 को बताया कि उसने पूर्णा मांगो बंदर गांव में करीब 10 बीघा जमीन लीज पर लिया है. जमींदार से लीज लेने के बाद उसमें बैगन की फसल की खेती की है और हर दिन के मजदूरी को छोड़कर उसे प्रतिदिन 35 से 40 हजार रुपए की कमाई होती है. कुमोद ने बताया कि उसके बैंगन की सप्लाई जमुई के अलावा झारखंड के मधुपुर, गिरिडीह, देवघर सहित अलग-अलग हिस्सों में होती है. प्रतिदिन वह अपने खेत से 10 से 15 क्विंटल बैगन तोड़ता है और उसकी बिक्री करता है. उसके बैंगन की कीमत 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक होती है. जिस इलाके में उसके खेत हैं, वहां मजदूरों की कमी है. अगर मजदूर मिल जाए, तो प्रतिदिन उसके खेत से 20 क्विंटल से अधिक बैगन की बिक्री होगी और उसकी कमाई 70 से 90 लाख के बीच हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:- शराबी पति रोज घर में करता था मारपीट, गुस्साई पत्नी ने पिता-भाई के साथ मिलकर किया कुछ ऐसा…देखें Video
पारंपरिक खेती को छोड़कर शुरू किया बैगन की खेती
कुमोद ने Local 18 को आगे बताया कि वह पहले धान, गेहूं सहित अन्य चीजों की खेती किया करता था. उसके पूर्वज भी खेती करते थे और उसने पारंपरिक खेती शुरू की. लेकिन जब उसे लगा कि पारंपरिक खेती से कोई फायदा नहीं होगा, तो वह नासिक चला गया और करीब डेढ़ साल तक उसने वहां खेती की ट्रेनिंग ली और फिर घर आ गया. लॉकडाउन में घर आने के बाद उसने बैगन की खेती शुरू की और पिछले 4 सालों से वह लगातार इसकी खेती कर रहा है.
करीब 7 महीने के सीजन में वह 50 लाख से अधिक रुपए के बैगन की खेती करता है. जमुई का यह किसान अपने खेती के इस अंदाज से कई लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है और आसपास के लोग भी उसकी देखा-देखी बैगन और अन्य नकदी फसलों की खेती कर रहे हैं.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 15:10 IST
Source link