देश/विदेश

Delhi New CM: दिल्ली के नए सीएम पर गहराया सस्पेंस! टल गई बीजेपी की बैठक, प्रवेश वर्मा के साथ रेस में ये नाम

Last Updated:

Delhi New CM News: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर सस्पेंस अब तक बरकरार है. नया सीएम चुनने के लिए बीजेपी विधायकों की सोमवार को बैठक होने वाली थी. हालांकि इसे टाल दिया गया है.

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए सोमवार को होने वाली बीजेपी विधायक टाल दी गई है.

हाइलाइट्स

  • बीजेपी की सीएम चुनने की बैठक टली.
  • प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय रेस में.
  • शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को हो सकता है.

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर सस्पेंस अब तक बरकरार है. नया सीएम चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित विधायकों की सोमवार को बैठक होने वाली थी. हालांकि इसे टाल दिया गया है. खबर है कि अब मंगलवार को यह बैठक होगी. जो भी विधायक दल सदन का नेता चुना जाएगा, वही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा. हालांकि यह जिम्मेदारी किसे मिलेगी, इसे लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्टता नहीं है.

बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पहले यह बैठक सोमवार को होने वाली थी, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर मंगलवार को तय किया गया है. सूत्रों ने बताया कि सोमवार को पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा की जाएगी और फिर मंगलवार को विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में बुधवार को हो सकता है.

बीजेपी पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है. बीजेपी ने शानदार जीत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के शासन को खत्म कर दिया. बीजेपी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की.

मुख्यमंत्री पद के लिए कई नवनिर्वाचित विधायकों के नाम चर्चा में हैं. शीर्ष पद के लिए सबसे आगे माने जाने वालों में प्रवेश वर्मा, बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय शामिल हैं. वर्मा ने विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को पराजित किया था. वह जाट बिरादरी से आते हैं. ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है.

इसके अलावा पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय सहित अन्य को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी में कई नेताओं का मानना ​​है कि राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरह बीजेपी नेतृत्व नवनिर्वाचित विधायकों में से किसी एक पर दांव लगा सकता है. (भाषा इनपुट के साथ)

homenation

दिल्ली के नए CM पर सस्पेंस बरकरार, टल गई बीजेपी की बैठक, रेस में हैं ये नाम


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!