4 hours power cut in Betul tomorrow MP | बैतूल में कल 4 घंटे बिजली कटौती: मेंटेनेंस के चलते सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 40 क्षेत्रों में सप्लाई बंद रहेगी – Betul News

मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार को बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली कटौती की जाएगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार, 11 केवी सदर और 11 केवी टाउन-2 फीडर के मेंटेनेंस के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आ
.
ये क्षेत्र होंगे प्रभावित 11 केवी सदर फीडर के तहत एमपीईबी कॉलोनी, अग्निहोत्री कॉलोनी, सतपाल आश्रम, प्रताप वार्ड, सुपर किराना, सिंडिकेट बैंक, एसबीआई बैंक, गेंदा चौक, ब्रह्माकुमारी आश्रम, मानस नगर, आईटीआई, एफसीआई गोडाउन, विनायक रेसीडेंसी, दारू भट्टी रोड, मिल्क प्लांट और एचएमटी फैक्ट्री समेत कई क्षेत्र प्रभावित होंगे।
लल्ली चौक और सीमेंट रोड में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी वहीं 11 केवी टाउन-2 फीडर के अंतर्गत लिंक रोड, चंद्रशेखर वार्ड, कारगिल चौक, बारस्कर कॉलोनी, इंदिरा वार्ड, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कोठी बाजार, कंपनी गार्डन, आजाद वार्ड, गर्ल्स कॉलेज, वीवीएम कॉलेज, तलैया मोहल्ला, अंबेडकर चौक, उमप किराना, राठी अस्पताल, ड्रीम होम्स कॉलोनी, नेहरू पार्क, बस स्टैंड, एमजी कंपलेक्स, लल्ली चौक और सीमेंट रोड क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
Source link